Ahmedabad. शहर के वेजलपुर थाना क्षेत्र के जुहापुरा संकलितनगर में रविवार मध्यरात्रि बाद घर के बाहर पान की पिचकारी मारने पर टोकने के चलते पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में बीच बचाव कर रहे मो.सूफियान (19) की हत्या कर दी। इस संबंध में मृतक के पिता मो.सफी शेख (40) ने पड़ोस में रहने वाले ताहिर खलीफा, तारिक खलीफा, अयान खलीफा सहित छह लोगों विरुद्ध नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया है।
एफआईआर के तहत मो.सफी शेख संकलितनगर में रहते हैं। घर के पास ही उनके जीजा मो.हमजा शेख भी रहते हैं। रविवार मध्यरात्रि को वे घर पर थे। इस समय घर के बाहर किसी के झगड़ने की आवाज आई, जिस पर वे बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि घर के पास ही रहने वाले उनके जीजा मो.हमजा शेख का उनके पड़ोसी आरिफ खलीफा , उसके पुत्रों के साथ झगड़ा हो रहा है। वे और उनके बेटा मो.सूफियान वहां पहुंचे। मो.हमजा से पूछा तो उन्होंने बताया कि आरिफ खलीफा के साढ़ू ने पान खाकर उसकी पिचकारी मो.हमजा के घर की सीढि़यों पर मार दी।
ऐसा करने पर उन्होंने उसे टोका और ऐसा नहीं करने के लिए कहा। इस बाद पर आरिफ खलीफा और उसके बेटे ताहिर, तारिक और अयान व अन्य परिजन झगड़ा करने लगे। वे और उनका बेटा बीच बचाव कर रहे थे। इस दौरान ताहिर, तारिक और शाहरुख ने घर से चाकू लाकर उनके बेटे मो.सूफियान पर एक के बाद एक कई वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इन्होंने मो.हमजा पर भी वार किए, लेकिन वह हट गए, जिससे उनकी अंगुली पर चोट लग गई। इस दौरान और लोग इकट्ठा हो गए। मो.सूफियान के लहूलहान हो जाने से उसे ऑटो रिक्शा में लेकर अन्य साथी एसवीपी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वेजलपुर पुलिस ने इस संबंध में छह लोगों विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।
Published on:
04 Aug 2025 09:42 pm