जामनगर. शहर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणपति की मूर्ति के विसर्जन के लिए मनपा की ओर से दो कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया गया है। गणेशोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार तक गणपति की 166 मूर्तियों का कृत्रिम तालाब में विधिवत विसर्जन किया गया।
मनपा की ओर से में दो कृत्रिम तालाब तैयार किए हैं। गणपति की 133 मूर्तियों का शहर के विशाल होटल के पास स्थित कृत्रिम तालाब में और 33 मूर्तियों का सरदार रिवेरा स्थित कृत्रिम तालाब में औपचारिक रूप से विसर्जित की गई।
Published on:
30 Aug 2025 10:34 pm