Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहरोड़ का मुख्य बाजार चांदनी चौक है ख़ास, देखें यहां 

बहरोड़ का मुख्य बाजार चांदनी चौक है, जो 100 साल से भी अधिक पुराना बाजार है। जिस पर ग्राहकों का अटूट विश्वास बना हुआ है। यह शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक है।

less than 1 minute read

बहरोड़ का मुख्य बाजार चांदनी चौक है, जो 100 साल से भी अधिक पुराना बाजार है। जिस पर ग्राहकों का अटूट विश्वास बना हुआ है। यह शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक है। इस बाजार में ढाई सौ से अधिक दुकान है, जिसमें होलसेल, किराना, जनरल होजरी, टेक्सटाइल की दुकाने है जो अपनी विश्वसनीयता और बेहतरीन उत्पाद और उचित कीमत के लिए जाने जाते हैं। यहां ग्राहकों को अच्छी सेवा और गुणवत्ता वाले उत्पाद मिलते हैं।


इस बाजार में सामान की विस्तृत रेंज मिलती है। त्योहारों और शादियों के सीजन में इस बाजार में काफी भीड़-भाड़ रहती है, क्योंकि लोग थोक की खरीदारी के लिए यहां आते हैं। यह ग्राहकों के विश्वास का बाजार है, जहां उन्हें अपनी जेब के मुताबिक हर चीज मिल जाती है। दुकानदार भी ग्राहकों के साथ परिवार के सदस्य की तरह पेश आते हैं। मान-सम्मान के लिए छूट भी देते हैं उधार भी चलती है। ग्राहकों और दुकानदारों के बीच कई बरसों पुराना रिश्ता है। कई लोग तो ऐसे हैं, जो दशकों से एक ही दुकान से खरीदारी करते आ रहे हैं।