Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर जलाशय पर श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया छठ पर्व, मौसम खराब होने से नहीं हो सके सूर्यदर्शन

सागर जलाशय पर छठ पर्व मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचकर सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करती नजर आईं।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर जलाशय पर पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु (फोटो - पत्रिका)

सागर जलाशय पर छठ पर्व मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचकर सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करती नजर आईं। हालांकि सुबह मौसम खराब रहने से सूर्य के दर्शन नहीं हो सके, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं रही।

महिलाओं ने बांस की टोकरी में मौसमी फल, सब्जियां और प्रसाद ठेकुआ रखकर जल में खड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। छठ महोत्सव के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने बेटों और पतियों की दीर्घायु की मंगलकामना की। सुबह होते ही बड़ी संख्या में समाज के लोग सागर जलाशय पहुंचे और परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की।


श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक एकता से सराबोर इस पर्व ने अलवर के वातावरण को धार्मिक रंग में रंग दिया।