अलवर. भगवान जगन्नाथ व जानकी मैया के विवाह को आदर्श विवाह माना जाता है। इसके चलते मंदिर में प्रतिवर्ष कंगन डोरे बंधने के साथ ही अविवाहित युवक युवतियां भी शीघ्र विवाह की कामना के लिए मंदिर में अर्जी लगाते हैं। इस बार भी अर्जी लगाई जा रही है।
खास बात यह है कि इस बार हरियाणा के युवक युवतियां विवाह के लिए अधिक चिंतित है और यहां जल्दी विवाह होने के लिए अर्जी लगा रहे हैं। जबकि राजस्थान के युवक युवतियां विवाह से ज्यादा पढ़ाई व रोजगार को लेकर चिंतित है। इसलिए युवक युवतियां परीक्षा में पास होने और जल्दी नौकरी मिलने की अर्जी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही पति पत्नी के झगड़े दूर कर रिश्ते ठीक करने, परिवार को फिर से बसाने की कामना भी कर रहे हैं।
मंदिर के महंत पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया की प्रतिवर्ष दोयज पूजन के बाद शीघ्र विवाह की कामना के लिए अर्जी लगाई जाती है। मंदिर में केवल शीघ्र विवाह के लिए ही अर्जी लगाई जाती है । इस बार हरियाणा व दिल्ली एनसीआर से भक्त इस तरह की अर्जी लगाने आ रहे हैं। जिनकी मनोकामना पूरी हो रही है वो अपने परिजनों व रिश्तेदारों को भी ला रहे हैं। शादी के अलावा शिक्षा, रोजगार व निसंतान दंपत्ति भी संतान की कामना के लिए यहां आ रहे हैं, अर्जी लिखने के लिए डायरी रखी गई है।
Updated on:
01 Jul 2025 01:29 pm
Published on:
01 Jul 2025 12:20 pm