अलवर. कोरोना के बाद से आयुर्वेद के प्रति मरीजों में रूझान तेजी से बढ़ा है। इसके चलते आयुर्वेद चिकित्सालय की ओपीडी भी दोगुनी हो गई है। लेकिन आयुर्वेद चिकित्सालय में लैब जैसी आवश्यक सुविधा ना होने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। मरीजों को लैब जांच के लिए प्राइवेट लैब में जाना पड़ रहा है। जहां महंगे दामों में जांच करवाने से मरीजों की जेब पर अधिक भार पड़ रहा है। ना तो जिला स्तर पर और ना ही ब्लॉक स्तर पर यह सुविधा मिल पा रही है। आयुर्वेद में रक्तचाप विकार, प्रमेह विकार , कोलेस्ट्रॉल, गठिया , वात रक्त, थायराइड , यकृत विकार , किडनी विकार सहित विभिन्न संक्रामक एवं जीवन शैलीगत विकारों के स्थाई समाधान के लिए रोगी आयुर्वेद को अपना रहे है, लेकिन जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में जांच सुविधाओं के अभाव में रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बहुत से मरीज तो जांच नहीं होने पर दूसरे अस्पतालों की ओर रूख कर लेते हैं। यदि लैब शुरू हो तो आयुर्वेद के मरीजों की संख्या में भी इजाफा होगा।
मरीजों को तय करनी पड़ रही है दूरी , लैब जांच भी है महंगी शहर में िस्थत बुध विहार जिला चिकित्सालय की ओपीडी में इन दिनों प्रतिदिन सौ से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। इसमें आधे से ज्यादा मरीजों को आयुर्वेद चिकित्सक अलग अलग तरह की जांच लिख रहे हैं। इन दिनों वायरल होने पर मरीजों की प्लेट लेट्स कम होने पर भी जांच लिखी जा रही है। इसके लिए मरीजों को बुध विहार से भगतसिंह, बिजलीघर चौराहा तक आना पड़ रहा है। जो कि आयुर्वेद चिकित्सालय से काफी दूर हैं, यहां तक पहुंचने में समय और पैसा दोनों खर्च होता है। बहुत से मरीजों को तुरंत जांच करवानी होती है, ऐसे में मरीज परेशान होते हैं।
आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में ही मिल रही है लैब की सुविधा फिलहाल राज्य के आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों में ही लैब की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों को ही इसका लाभ मिल पा रहा है। जबकि आयुर्वेद के जिला स्तर्, ब्लॉक स्तर व ग्रामीण स्तर पर बने आयुर्वेद चिकित्सालयों में लैब आज तक नहीं बन पाई है।
सरकार को लैब के लिए लिखा है अभी तक जिला स्तर या ब्लॉक स्तर पर लैब की सुविधा नहीं है। पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री, आयुष मंत्री डा. प्रेमचंद बैरवा से प्रतिनिधिमंडल मिला था और लैब की सुविधा सहित अन्य 15 मांगे रखी थी। यदि जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में लैब की स्थापना की जाए तो आयुर्वेद चिकित्सालय में रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा मिल सकेगी एवं आयुर्वेद चिकित्सा का बेहतर लाभ आमजन को मिल सकेगा।
डॉ. पवन शेखावत, प्रदेश संयोजक, आयुर्वेद मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान
Updated on:
19 Aug 2025 11:53 am
Published on:
19 Aug 2025 11:50 am