लक्ष्मणगढ़. स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के उछर गांव में स्कूल के सामने अनियंत्रित पिकअप ने छात्र-छात्राओं को स्कूल ले जा रहे एक ई-रिक्शा के जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा में सवार 5 विद्यार्थियों सहित 7 जने गम्भीर घायल हो गए। इनमें से तीन को अलवर रेफर किया है। वहीं पिकअप चालक फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हरसाना में पढ़ने वाले झालाटाला गांव के 5 छात्र-छात्राएं व एक अन्य युवक सोमवार सुबह ई-रिक्शा में सवार होकर हरसाना स्थित विद्यालय आ रहे थे। रास्ते में उछर गांव के विद्यालय के सामने लक्ष्मणगढ़ की ओर से जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया और इसमें सवार विद्यार्थियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों व राहगीरों ने रिक्शा को सीधा किया और फंसे छात्र-छात्राओं, रिक्शा चालक व अन्य सवारी को निकाला। हादसे की जानकारी पुलिस को दी। हालत गम्भीर देख लोगों ने छात्र-छात्राओं सहित सभी को तुरंत गढ़ीसवाईराम राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉ. रमेश मीना व चिकित्सा स्टाफ ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।हादसे में ये हुए घायल
हादसे में कक्षा 12वीं की छात्रा सोनिया (17) पुत्री रामनरेश, कक्षा 8वीं का छात्र दिलखुश (15) पुत्र छुट्टनलाल मीना, 7वीं के छात्र पुष्पेन्द्र (13) पुत्र पप्पूराम मीना, दीपक (14) पुत्र रामनरेश मीणा, 12वीं का छात्र सचिन (16) पुत्र पप्पूराम मीना, अन्य सवारी राहुल (22) पुत्र बरकत राणा तथा ई-रिक्शा चालक राकेश मीना (35) पुत्र रामकिशन घायल हो गए।इन्हें किया रेफर
हादसे में छात्रा सोनिया (17) पुत्री रामनरेश, छात्र दिलखुश (15) पुत्र छुट्टनलाल मीना निवासी झालाटाला व एक सवारी राहुल (22) पुत्र बरकत राणा की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शेष चार का उपचार कर हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी। हादसे की सूचना मिलते ही लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। हादसा करने वाली पिकअप को जब्त कर लिया है।
हादसे में एक छात्रा की हालत गंभीरसरकारी विद्यालयों की ओर से वाहन की व्यवस्था नहीं होती है। विद्यार्थियों के परिजनों ने अपने स्तर पर लाने ले जाने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था कर रखी थी। हादसे में एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। शेष ठीक है।
राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल, हरसाना।...................
पिकअप थाने में खड़ी की, चालक फरारग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे। घायलों को गढ़ीसवाईराम अस्पताल ले जा चुके थे। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पिकअप कब्जे में लेकर थाने में खड़ी की है। पिकअप में फर्नीचर का सामान भरा है। मालिक को सूचना दे दी है।भरतलाल मीणा, एएसआई पुलिस थाना, लक्ष्मणगढ़।
Published on:
30 Sept 2025 12:28 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग