स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। स्कूलों में बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परेड का अभ्यास किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को बच्चों ने मैदान में पीटी (शारीरिक व्यायाम) का पूर्वाभ्यास किया।
शिक्षक और प्रशिक्षक बच्चों को अनुशासन और सही तालमेल के साथ प्रदर्शन करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रभक्ति के गीतों की धुन पर उत्साह और जोश के साथ बच्चे कदमताल करेंगे। 15 अगस्त को बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली पीटी और अन्य कार्यक्रम दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
Published on:
08 Aug 2025 01:59 pm