Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGPSC results 2024: मैनपाट की चंचल और सीतापुर के मयंक बने डिप्टी कलेक्टर, CGPSC की एसटी कैटेगरी में मिला पहला और दूसरा रैंक

CGPSC results 2024: सीजीपीएससी में सरगुजा के बेटे-बेटियों ने लहराया परचम, टॉपर चंचल पैंकरा के पिता बेचते हैं सब्जियां जबकि मयंक के पिता हैं फॉरेस्ट कर्मचारी

2 min read
Google source verification
CGPSC results 2024

CGPSC Toppers Lalita Painkra and Mayank Mandavi (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 2024 के परीक्षा परिणाम (CGPSC results 2024) जारी कर दिए गए हैं। इनमें सरगुजा के बेटे-बेटियों ने परचम लहराया है। मैनपाट की बेटी चंचल पैंकरा एसटी कैटेगरी में पहला रैंक लाकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई हैं, जबकि सीतापुर के मयंक मंडावी ने इसी कैटेगरी में दूसरा रैंक हासिल किया है। वे भी डिप्टी कलेक्टर बने हैं। ललिता व मयंक की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों व सरगुजा में खुशी का माहौल है। दोनों को लोग शुभकामना संदेश भेज रहे हैं।

सीजीपीएससी द्वारा गुरुवार की रात रिजल्ट (CGPSC results 2024) जारी कर दिया गया है। इसमें मैनपाट के काराबेल निवासी रघुबर प्रसाद पैंकरा व शुन्तिला पैंकरा की बेटी चंचल पैंकरा ने एसटी कैटेगरी में पहला रैंक हासिल किया है। वे डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई हैं।

पढ़ाई में शुरु से ही मेधावी रही चंचल ने सीजीपीएससी (CGPSC results 2024) की तैयारी शुरु की थी और उन्हें यह उपलब्धि हासिल की। जानकारी के अनुसार चंचल के पिता सब्जी की दुकान लगाते हैं। बेटी की इस सफलता पर माता-पिता काफी खुश हैं। ललिता के मोबाइल पर तथा घर आकर माता-पिता को बधाई देने का सिलसिला जारी है।

CGPSC results 2024: जीएसटी इंस्पेक्टर से बने डिप्टी कलेक्टर

सीजीपीएससी (CGPSC results 2024) द्वारा जारी रिजल्ट में सीतापुर के कटनईपारा निवासी मयंक मंडावी को एसटी कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वे भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं। उनके पिता रमेश सिंह मंडावी वन विभाग में कार्यरत हैं, जबकि मां देवमति सिंह गृहणी हैं।

मयंक फिलहाल जीएसटी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। डिप्टी कलेक्टर (CGPSC results 2024) के पद पर चयन होने के बाद वे काफी खुश हैं। इस उपलब्धि पर उनके परिजन समेत परिचित बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग