Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोहरपुर में बनेगा फायर स्टेशन, मिलेगी राहत

चार पालिकाओं में फायर स्टेशन की सौगात

less than 1 minute read
Google source verification
चार पालिकाओं में फायर स्टेशन की सौगात

चार पालिकाओं में फायर स्टेशन की सौगात

शाहपुरा/मनोहरपुर. जयपुर जिले के मनोहरपुर सहित चार नगरपालिकाओं में जल्द ही फायर स्टेशन की सौगात मिलने वाली है। इसको लेकर राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी। यहां फायर स्टेशन बनने के बाद क्षेत्र में आग की घटना होने पर समय पर दमकल पहुंच सकेगी। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग ने नगरपालिका मनोहरपुर, बस्सी, दूदू और नरायणा में नए फायर स्टेशन खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है। विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्याम सिंह शेखावत ने संबंधित नगरपालिका के अधिकारियों को पत्र भेजकर जमीन उपलब्धता की जानकारी मांगी गई है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मनोहरपुर ग्राम पंचायत को 2023 में नगरपालिका में क्रमोन्नत कर दिया था। नगरपालिका बनने के बाद से ही यहां पर फायर स्टेशन स्थापित करने की क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की ओर से मांग उठाई जा रही थी।फायर स्टेशन के लिए 2500 वर्गमीटर भूमि होना जरूरीनगरपालिका में फायर स्टेशन निर्माण के लिए 2500 वर्गमीटर जमीन की उपलब्ध होना जरूरी है। इसको लेकर विभाग ने संबंधित नगरपालिकाओं से भूमि उपलब्धता के संबंध में जानकारी मांगी है। जमीन उपलब्ध होने की स्थिति में फायर स्टेशन को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।