Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक का शव मिलने से सनसनी, स्टेट हाईवे पर प्रदर्शन

माधोराजपुरा के गोपालपुरा गांव की घटना, गिरफ्तारी की मांग

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

May 10, 2025

परिवार में मचा कोहराम, समझाइश के बाद हुआ पोस्टमार्टम

परिवार में मचा कोहराम, समझाइश के बाद हुआ पोस्टमार्टम

जयपुर. माधोराजपुरा के निकटवर्ती गोपालपुरा गांव में शनिवार अलसुबह सुनसान स्थान पर पीर बाबा के चबूतरे पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर भांकरोटा सरपंच गिरिराज शर्मा सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे युवक के परिजनों ने शव की शिनाख्त रमेश चंद मीणा (23) पुत्र गोपाल मीणा निवासी गोपालपुरा के रूप में की। ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की और स्टेट हाईवे जाम करने का प्रयास किया। सूचना के बाद माधोराजपुरा एसएचओ किताब चौधरी मौके पर पहुंची। इसी बीच पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल, पुलिस उपाधीक्षक रामधन सांडीवाल, पुलिस उपाधीक्षक व फागी थानाधिकारी शीशराम मीणा, रेनवाल मांजी एसएचओ दिलीप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखा गया। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।
हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़े
सीएचसी में शव लाने के बाद मृतक के परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएचसी परिसर में एकत्र हो गए तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। एक बार तो पोस्टमार्टम के लिए पंचनामे पर परिजनों ने सहमति जता दी लेकिन शव लेने से इंकार करते हुए स्टेट हाईवे-2 को जाम करने की कोशिश की। माधोराजपुरा एसडीएम राजेश कुमार मीणा के साथ पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। बाद में पुलिस को सर्वसमाज की ओर से मामले के खुलासे के लिए पंद्रह दिन का समय देने पर ग्रामीण शव लेने के लिए राजी हुए। करीब सात घंटे चले गतिरोध के बाद पोस्टमार्टम हो सका। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही युवक का शव उसके घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां शांति देवी शव देख गश खाकर गिर पड़ी तो पिता गोपाल व छोटे भाई विकास तथा रोशन का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रिश्तेदार व ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। दूसरी ओर गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।
हत्या का मामला दर्ज कराया
मृतक के भाई रोशन लाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट दी कि वह, उसका भाई रमेश व पिता गोपाल शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे तक घर पर बातें कर रहे थे। उसके बाद रमेश घर के बाहर चारपाई पर सो गया तो पिता हॉल में जाकर सो गए। शनिवार सुबह रमेश गायब मिला। घरवालों ने उसकी तलाश की। इसी दौरान घर से करीब पांच सौ मीटर दूर पीर बाबा के चबूतरे पर रमेश का शव मिलने की सूचना मिली। पीड़ित ने अज्ञात लोगों पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच एसएचओ किताब चौधरी कर रही हैं।