Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर टोल पूरा, मेंटेनेंस जीरो

वाहन चालकों को सुविधाओं के नाम पर दुविधा

less than 1 minute read
Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

May 04, 2025

वाहन चालकों को सुविधाओं के नाम पर दुविधा

जयपुर. टोल कंपनियां आए दिन टोल की दरें बढ़ा रही हैं और हाईवे पर सफर करने वाले लोगों को मजबूरन पूरा टोल चुका कर भी खतरों भरा सफर तय करना पड़ता है। पूरा टोल चुकाने के बाद भी लोगों को सुरक्षित सफर नहीं मिल पाता। ऐसा ही हाल है जयपुर-किशनगढ़ हाईवे का। जहां बगरू व महलां के बीच जगह-जगह खामियां टोल वसूलने वाली कंपनी की हकीकत बयां कर रही है।
जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते मेंटेनेंस के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है। ऐसे में वाहन चालकों के लिए हादसों का अंदेशा बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक हाईवे की सड़क पर जगह-जगह डिवाइडर टूटे पड़े हैं। सड़क किनारे पेड़ों की टहनियां सर्विस लेन पर वाहन चालकों की राह में रोड़ा बनती जा रही हैं। कई जगहों पर हाईवे पर लगी लोहे की रैलिंग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
लापरवाही के हालात ये हैं कि लंबे समय से टूटी रैलिंग को बदलना तो करना तो दूर उन्हें दुरुस्त तक नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में ये रैलिंग सड़क पर टूटकर गिर जाएं तो बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं रैलिंग नहीं होने से मवेशियों के सड़क पर अचानक आने से हादसे हो रहे हैं।
जगह-जगह पड़ी हैं खुली नालियां
लोगों ने बताया कि जयपुर-किशनगढ़ हाईवे की सड़क पर जगह-जगह नालियां अवरुद्ध होने से दुर्गंध का माहौल है तो कहीं नालियों से फेरोकवर गायब हैं। ऐसे में रात के समय यहां कभी हादसे हो सकते हैं। हाईवे पर आबादी क्षेत्र में हर जगह यही हालात हैं। साल में एक बार बारिश से पहले इन नालियों की सफाई की जाती है लेकिन बारिश का दौर थमने के बाद इनकी सुध तक नहीं ली जाती। लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से राजमार्ग पर मेंटेनेंस कार्य कराने की मांग की है ताकि वाहन चालकों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।