Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर युवाओ से धोखाधड़ी

गोंदिया के एक युवक ने पैसे ऐंठ कर कई युवाओं को बनाया शिकार युवाओं ने एसपी कार्यालय में की शिकायत 39 लाख रुपए वापस दिलाए जाने की लगाई गुहार

2 min read
Google source verification
गोंदिया के एक युवक ने पैसे ऐंठ कर कई युवाओं को बनाया शिकार

गोंदिया के एक युवक ने पैसे ऐंठ कर कई युवाओं को बनाया शिकार

बेरोजगार युवा किसी भी तरीके से रोजगार की चाह में अपनी गाढ़ी कमाई खर्च कर ठगी के शिकार हो रहे हैं। इन मामलों के बीच अब भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 90 से अधिक युवाओ के साथ लाखो रुपए की धोकाधड़ी का एक मामला सामने आया है। ठगी का अहसास होने पर जिले के करीब 20 युवाओं में से 4 युवाओ ने एसपी कार्यालय में एक शिकायत कर महाराष्ट्र राज्य के जिला व नगर गोंदिया निवासी 32 वर्षीय खुशाल पिता मुरलीधर नेवारे पर करीब 39 लाख रुपए की धोकाधड़ी किए जाने का आरोप लगाया है। नौकरी लगाने के नाम पर ली गई रकम उन्हें वापस करने, गोंदिया निवासी आरोपी कुशाल नेवारे पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने और उसपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

युवाओं ने बताया कि पीडि़त थाना लांजी ग्राम सालेटेकरी वार्ड नं 3 निवासी विजय पिता राधेलाल राउत, कथित आरोपी गोंदिया निवासी खुशाल नेवारे का रिश्ते में भांजा लगता है। सन 2022 में उसके घर किसी कार्यक्रम में आया था, उस दौरान वह विजय सहित अन्य युवाओं से मिला और उसने बताया कि वह भारतीय रेल्वे माल गोदाम श्रमिक युनियन का कमेटी मेंबर है। अभी उक्त युनियन में सुपरवाईजर, क्लर्क, चपरासी और लेबर भर्ती की कार्यवाही शुरू है। वहां उनकी सरकारी नौकरी लगा सकता है। आरोपी ने बताया कि उक्त युनियन में सभी मेंबरों के साथ बहुत अच्छी जान पहचान है, लेकिन भर्ती के लिए कुछ राशि जमा करनी पडेगी। इसके बाद खुशाल द्वारा भर्ती कार्यवाही के लिए युवाओं को फार्म दिए गए थे, जिसे युवाओं ने भरकर खुशाल को दिए। खुशाल द्वारा युवाओ का सेमीनार किरनापुर, आमगांव, रांची, दिल्ली में लेकर उन्हे आश्वस्त किया कि उनकी नौकरी पक्की हो गई है। साथ ही उक्त सेमीनार में खुशाल के द्वारा युवाओं को भारतीय रेल्वे माल गोदाम श्रमिक युनियन के आईडेंटी कार्ड प्रदान कर दिया गया। जिस पर विश्वास करते हुए युवाओ ने कथित भारतीय रेल्वे माल गोदाम श्रमिक युनियन के अध्यक्ष कांति मंडल अन्य पदाधिकारी घनश्याम ओरानो, शिशिर ओरानो और अमित गुप्ता के खाते में भी ऑनलाइन रकम जमा करा दी। लेकिन युवाओ को नौकरी नहीं दी। वर्ष 2022 से युवाओ को नौकरी के नाम पर आश्वासन देता रहा।

नहीं दी गई नौकरी

युवाओं ने बताया कि गोंदिया निवासी खुशाल नेवारे हर किसी पद के लिए अलग-अलग रुपए की मांग थी। उधर खुशाल की बातों में आकर सरकारी नौकरी की चाह में युनियन में भर्ती के लिए युवाओ ने अपने चित.परिचित रिश्तेदारों को भी फार्म भराकर एवं उनसे पैसे लेकर खुशाल को दे दिए। बताया गया कि इन युवाओ से लगभग 39 लाख रुपए की रकम ऐंठी गई है। जबकि गोंदिया के खुशाल ने 90 से युवाओं को ठगी का शिकार बनाया है।