7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सरकारी अधिकारी पर क्यों तिलमिला उठे UP के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह? बोले- ‘मैं मंत्री हूं, दिमाग ना खराब करो..’

Ballia News: UP के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह PWD विभाग के अधिकारी पर भड़क गए। इस दौरान उन्होंने अधिकारी को जमकर फटाकर लगाई। जानिए पूरा मामला क्या है?

Ballia News
क्यों तिलमिला उठे UP के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह? फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज

Ballia News: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने PWD के अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई। PWD के एक इंजीनियर को अपने निर्वाचन क्षेत्र बलिया में एक नवनिर्मित पुल को जनता के लिए बिना बताए खोलने पर उन्होंने फटकार लगाई।

UP के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह इंजीनियर पर भड़के

इस दौरान दयाशंकर ने अधिशासी अभियंता से कहा, " मैं यहां का MLA और मंत्री हूं। ज्यादा दिमाग ना खराब हो। मुझे बिना बताए आपन पुल खोल दिया। आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं, इस बारे में मुझे पता है।"

बिना नाम लिया विधायक उमाशंकर सिंह पर इशारा?

इस दौरान उन्होंने किसी का भी नाम तो नहीं लिया, लेकिन चर्चा है कि उन्होंने इंजीनियर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। वीडियो में मंत्री इंजीनियर ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, '' क्या यहां से आप चुनाव लड़ रहे हैं?''

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पहले बार-बार अनुरोध के बावजूद पुल ना खोलने के लिए औपचारिक परीक्षण और प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव का हवाला अधिशासी अभियंता ने दिया था।

बिना अनुमति के खोला गया पुल

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के मामलों में दखल देने वाले और जिनकी बातों में ये इंजीनियर चलते हैं, किसी ऐसे शख्स के प्रभाव में आकर, बिना अनुमति या सूचना के मंगलवार को अचानक इंजीनियर द्वारा पुल खोल दिया गया। जिससे उन्हें श्रेय ना मिल सके। उन्होंने कहा कि मामले के सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।

मंत्री ने अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार

गौरतलब है कि बीती रात को बलिया के कटहल नाले पर बने पुल का निरीक्षण करने मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि पुल को बिना उद्घाटन के ही जनता के लिए खोल दिया गया है। इसको लेकर उन्होंने अधिशासी अभियंता को जमकर डांटा।