Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हाथी के हमले में बाल-बाल बचा तस्वीर निकाल रहा पर्यटक

पर्यटक की किस्मत अच्छी रही कि पैरों पर वजन डालने से पहले ही हाथी भाग निकला। घायल पर्यटक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बंडीपुर टाईगर रिजर्व Bandipur Tiger Reserve के अंतर्गत तमिलनाडु-कर्नाटक सड़क मार्ग पर एक जंगली हाथी Wild Elephant की तस्वीर निकालने की कोशिश में एक पर्यटक की जान पर बन आई। चिंघाड़ते हुए हाथी ने सबसे पहले पर्यटक को खदेड़ा और संतुलन खोकर उसके जमीन पर गिरने के बाद उसे अपने पैरों तले कुचलने की कोशिश की। हालांकि, पर्यटक की किस्मत अच्छी रही कि पैरों पर वजन डालने से पहले ही हाथी भाग निकला। घायल पर्यटक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के ठीक पहले हाथी पास खड़ी एक ट्रक से गाजर निकाल कर आराम से खा रहा था। हाथी के आसपास की गाड़ियां धैर्यपूर्वक हाथी के हटने का इंतजार कर रही थीं। लेकिन, सडक़ किनारे झाड़ियों में खड़े उस पर्यटक ने क्लोज-अप शॉट के लिए हाथी की ओर कैमरा camera घुमाया। फ्लैश flash चमकते ही हाथी ने उस पर हमला कर दिया।वन्यजीव कार्यकर्ता जोसेफ हूवर ने कहा, यह घटना एक आरक्षित वन क्षेत्र में हुई, जहां बोर्ड पर स्पष्ट रूप से लिखा है कि लोगों को बाहर नहीं निकलना चाहिए, जानवरों को खाना नहीं खिलाना चाहिए, या सड़क पर अपने वाहनों से उतरने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। कथित तौर पर, नियमों का उल्लंघन करने पर हाथी ने व्यक्ति का पीछा किया। घायल व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं।

वन विभाग केवल वाहन चालकों से हरित टैक्स वसूलने में व्यस्त है। इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। इस सडक़ मार्ग पर नियमों को सख्ती से लागू करने सहित गश्त बढ़ाने की जरूरत है।