11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पति के अवैध संबंधों से टूट गई पत्नी, सोशल मीडिया पर लिखा- इस लड़की ने मेरी जिंदगी बर्बाद की, फिर फंदे से लटकी

खुदकुशी से पहले पीड़िता ने पति के फोन से लिए लड़की के फोटो जोड़कर सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर किया। इसमें लिखा कि उसके पति से अफेयर कर इस लड़की ने मेरी जिंदगी बर्बाद की है।

wife suicide
मृतका काली का शादी के समय का फोटो। 

राजस्थान के बांसवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र में पति के विवाहेत्तर संबंध से क्षुब्ध होकर 22 साल की एक विवाहिता ने साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले पीड़िता ने पति के फोन से लिए लड़की के फोटो जोड़कर सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर किया।

इसमें लिखा कि उसके पति से अफेयर कर इस लड़की ने मेरी जिंदगी बर्बाद की है। अरविंद ने धोखा किया। मेरी मौत की वजह यह लड़की है। मामले को लेकर मौके पर पहुंचे पीहर पक्ष ने हालात देखकर रोष जताया। समझाइश के बाद एसडीएम के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई की। शाम को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

दौड़े अधिकारी, वेल्डर बुलाकर कटवाया लोहे का दरवाजा

घटना दाहोद मार्ग से सटे बोरवट गांव में हुई। इसे लेकर दोपहर बाद सूचना पर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। यहां काली पत्नी अरविंद बामणिया अपने ससुराल में पीछे की तरफ टीन शेड से बने कमरे में साड़ी से गले में फंदा डालकर लोहे के एंगल से लटकी मिली। पुलिस ने लोहे का दरवाजा वेल्डर से कटवाया तब जाकर वस्तुस्थिति देख पाए।

यहां पूछताछ के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम बुलवाई। इत्तला पर एसडीएम बांसवाड़ा भी मौके पर पहुंची। इस बीच, जानकारी पाकर मृतका के पीहर सागड़ोद से परिजन पहुंचे। उन्होंने घटना का कारण अरविंद के किसी दूसरी युवती से अवैध संबंध बताए और इसके चलते आए दिन गृहक्लेश से परेशान होकर काली द्वारा यह कदम उठाना बताया। तुरंत कार्रवाई की मांग कर परिजनों ने आक्रोश जताया।

यह वीडियो भी देखें

एसटीसी कर चुकी थी काली

मृतका के पिता लालू पुत्र धीरा डोडियार ने बताया कि उसकी तीन बेटियों में से दो की शादी हो चुकी है। दूसरी बेटी काली का ब्याह अरविंद से फरवरी 2024 में कराया। एसटीसी कर चुकी काली काफी होशियार थी। उसके ममेरे भाई विपिन ने बताया कि शहर में एक दुकान पर नौकरी कर रहे अरविंद के संबंधों की जानकारी ने उसे तोड़ दिया। उसने सोशल मीडिया पर काली के शेयर किए मैसेज साझा किए।