Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anta By Election Result: कांग्रेस ने जीता अंता विधानसभा उपचुनाव, चौथी बार MLA बने प्रमोद जैन भाया

Anta By Election Result: अंता विधानसभा उपचुनाव के 20वें और अंतिम राउंड के नतीजे जारी हो गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 15,694 वोटों के भारी अंतर से हराया।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Arvind Rao

Nov 14, 2025

Anta By-Election Result First round counting complete Pramod Jain Bhaiya leads

प्रमोद जैन भाया (फोटो- पत्रिका)

Anta By Election Result: अंता विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आते ही राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मतदाताओं ने एक बार फिर कांग्रेस के अनुभवी नेता प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताते हुए उन्हें चौथी बार विधानसभा भेजने का जनादेश दिया है।

20 राउंड तक चली कड़ी और रोमांचक मतगणना के आखिर में भाया ने भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 15,694 वोटों के बड़े अंतर से मात दी। यह नतीजा न सिर्फ भाया की साख और उनके कामकाज पर जनता के विश्वास की पुष्टि करता है, बल्कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के लिए एक स्पष्ट संदेश भी देता है कि जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने में सरकार अब तक सफल नहीं रही है।

इस उपचुनाव को राजनीतिक विश्लेषकों ने सीएम भजनलाल शर्मा के कार्यकाल की पहली बड़ी परीक्षा माना था। भाजपा ने भी इसे प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुए मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कई बड़े नेताओं को प्रचार में उतारा, लेकिन जनता का रुझान बदलने में यह प्रयास नाकाम रहा। भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन दूसरे स्थान पर रहे, जबकि निर्दलीय नरेश मीणा तीसरे स्थान पर पहुंचे।

कांग्रेस खेमे में जीत की खुशी साफ झलक रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नतीजों की औपचारिक घोषणा से पहले ही भाया को फोन कर बधाई दी। वहीं, भाया की पत्नी उर्मिला जैन ने कहा कि यह जीत विकास और सेवा आधारित राजनीति की स्वीकृति है। उनके मुताबिक, जनता ने भाया द्वारा किए गए कार्यों को परखा और उसी पर भरोसा जताया।

भाया ने भी इस चुनाव में पिछली गलतियों से सबक लेते हुए बेहद सूझबूझ के साथ रणनीति बनाई। उन्होंने व्यक्तिगत संपर्क को प्राथमिकता दी, गांव-गांव जाकर मतदाताओं से संवाद किया और चुनावी प्रबंधन को एक संगठित अभियान की तरह चलाया। उनका यह माइक्रो मैनेजमेंट भाजपा की रणनीति पर भारी पड़ा।

दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी इस चुनाव को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाते हुए पूरी ताकत झोंक दी। राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अशोक चान्दना समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रचार किया। बड़े नेताओं की एकजुटता, सक्रिय रोड शो और लगातार सभाओं ने कार्यकर्ताओं को ऊर्जा दी और जनता तक मजबूत संदेश पहुंचाया। इस संगठित प्रयास ने अंततः कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाई।

अंता उपचुनाव क्यों था अहम

यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार बनने के बाद पहला बड़ा राजनीतिक इम्तिहान माना जा रहा था। इस जीत से सरकार की लोकप्रियता पर मुहर लग जाती, जबकि हार के बाद विपक्ष को सरकार पर हमलावर होने का मौका मिल गया। कांग्रेस के लिए यह सीट इसलिए महत्वपूर्ण थी।

यह रही पूरी अद्यतन सारणी, सभी उम्मीदवारों सहित:

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थिति
प्रमोद जैन भायाकांग्रेस69,562विजेता
मोरपाल सुमनभाजपा53,868दूसरा स्थान
नरेश कुमार मीणानिर्दलीय/अन्य53,740तीसरा स्थान
पंकज कुमारनिर्दलीय294
योगेश कुमार शर्मानिर्दलीय679
नरेशनिर्दलीय878
राजपाल सिंह शेखावतनिर्दलीय167
धर्मवीर निर्दलीय610
जमील अहमदनिर्दलीय119
नौशादनिर्दलीय343
पुखराज सोनेलनिर्दलीय143
बंशीलालनिर्दलीय237
मंजूर आलमनिर्दलीय628
बिलाल खाननिर्दलीय551
कुल मत1,83,099


चुनावी मैदान में थे 15 प्रत्याशी

भाजपा : मोरपाल सुमन
कांग्रेस : प्रमोद जैन भाया
राइट टू विकास पार्टी : योगेश कुमार शर्मा
परिवर्तन पार्टी : राजपाल सिंह शेखावत
निर्दलीय : जमील अहमद
निर्दलीय : दिलदार
निर्दलीय : धर्मवीर
निर्दलीय : नरेश
निर्दलीय : नरेश कुमार मीणा
निर्दलीय : नौशाद
निर्दलीय : पंकज कुमार
निर्दलीय : पुखराज सोनेल
निर्दलीय : बंशीलाल
निर्दलीय : बिलाल खान
निर्दलीय : मंजूर आलम