Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरफोर्स सुरक्षा कार्यालय में वायु सैनिक ने की आत्महत्या, माथे में गोली मारकर दी जान, जाने क्या है मामला

एयरफोर्स स्टेशन के सुरक्षा कार्यालय में तैनात एक वायु सैनिक ने शुक्रवार तड़के सर्विस राइफल से माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुबह लगभग सात बजे जब सफाई कर्मचारी रोज की तरह दफ्तर पहुंचा तो उसे कमरे का दृश्य देखकर होश उड़ गए।

2 min read
Google source verification

बरेली। एयरफोर्स स्टेशन के सुरक्षा कार्यालय में तैनात एक वायु सैनिक ने शुक्रवार तड़के सर्विस राइफल से माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुबह लगभग सात बजे जब सफाई कर्मचारी रोज की तरह दफ्तर पहुंचा तो उसे कमरे का दृश्य देखकर होश उड़ गए। वायु सैनिक शुभम कुमार कुर्सी पर बैठे हुए मृत मिले, उनका सिर मेज पर झुका था और कमरे में खून बिखरा हुआ था।

पंजाब के लुधियाना निवासी शुभम कुमार करीब पांच वर्ष पहले एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। पिछले वर्ष जून में उनकी पोस्टिंग बरेली एयरफोर्स स्टेशन पर हुई थी, जहां वह सुरक्षा कार्यालय में ड्यूटी कर रहे थे। गुरुवार को उनकी ड्यूटी शाम 7:30 बजे से शुक्रवार सुबह 7 बजे तक थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद भी वह कार्यालय से बाहर नहीं निकले थे।

इसी बीच सुबह सफाईकर्मी ने जब कमरा खोला, तो शुभम को गोली लगी हालत में देखा। तत्काल अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और सैन्य अधिकारी जांच में जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में घटना आत्महत्या प्रतीत हो रही है, हालांकि कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

मृतक सैनिक के भाई विपिन ने कहा मेरे भाई को मजबूर किया गया। उसने बहुत परेशान होकर सुसाइड किया है। सुबह 4 बजे मेरे भाई के पास एक फोन आया था। करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। उसके बाद न जाने ऐसा क्या हुआ कि उसने ऐसा कदम उठा लिया। मेरा भाई, मेरा जिगर का टुकड़ा अब इस दुनिया में नहीं रहा। वो एयरफोर्स में तैनात था। अब भाई की मौत का बदला मौत से कम स्वीकार नहीं होगा। जिसकी वजह से मेरे भाई की जान गई है। अब उसे भी मौत की सजा मिले। जो भी उसकी मौत के लिए जिम्मेदार है, पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करे।

भाई विपिन कुमार भी भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात हैं। हाल ही में उनकी पोस्टिंग वेस्ट बंगाल से बरेली में हुई थी। गुरुवार को ही दोनों भाइयों की वॉट्सऐप पर बातचीत हुई थी। वीकेंड पर मिलने का प्लान था। विपिन ने बताया कि दोनों भाई काफी खुश थे, क्योंकि दोनों की पोस्टिंग एक ही शहर में हो गई थी। जनवरी में छुट्टी लेकर बहन की शादी की तैयारियां करने की योजना भी बनी थी।