
बरेली। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। टीम ने तीन अवैध कॉलोनियां ध्वस्त कर दीं और दो इमारतों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान अवैध प्लॉटिंग और बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण करते लोगों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम चिटौली में पप्पू, शिव अवतार शर्मा और इंद्रजीत नाम के लोगों ने बिना बीडीए की अनुमति के कॉलोनी विकसित कर डाली थी। तीनों ने कुल करीब 11,500 वर्गमीटर क्षेत्र में सड़कें, बाउंड्रीवाल और प्लॉटों का चिन्हांकन कर कॉलोनी बनाना शुरू कर दिया था। शिकायत मिलने पर बीडीए की टीम मौके पर पहुंची और तीनों कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।
इसी के साथ टीम ने बिना मानचित्र पास कराए किए जा रहे निर्माणों पर भी कार्रवाई की। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में दौलत राम गुप्ता और राजेश सिंह द्वारा व्यावसायिक व आवासीय इमारतों का निर्माण कराया जा रहा था। दोनों भवनों को बीडीए ने सील कर दिया। कार्रवाई बीडीए के अवर अभियंता संदीप कुमार, सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह और प्रवर्तन टीम की निगरानी में की गई।
बीडीए अधिकारियों ने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी तरह की प्लॉटिंग या निर्माण करना अवैध है। ऐसे निर्माणों को किसी भी समय तोड़ा जा सकता है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि किसी भी प्लॉट या मकान की खरीद से पहले उसकी बीडीए से स्वीकृति जरूर जांच लें, वरना नुकसान झेलना पड़ सकता है।
संबंधित विषय:
Updated on:
14 Oct 2025 07:16 pm
Published on:
14 Oct 2025 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

