
बाड़मेर में महा-गजराज युद्धाभ्यास। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के बाड़मेर में बने एक हाईवे पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने अपनी शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। 'महा-गजराज' अभियान के तहत आयोजित युद्धाभ्यास में वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवाई पट्टी पर लैंडिंग और टेकऑफ कर अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया।
तीन किलोमीटर लंबी और 33 मीटर चौड़ी इस आपातकालीन हवाई पट्टी पर सबसे पहले परिवहन विमान सी-295 ने ‘टच एंड गो’ कर उड़ान भरी। इसके बाद फाइटर जेट जगुआर ने हाईवे पर उतरकर पुनः आकाश की ओर उड़ान भरी, जबकि अंत में सुखोई-30 एमकेआई ने भी लैंडिंग कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।
यह तीसरी बार है जब इस एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने अभ्यास के दौरान लैंडिंग की है। युद्धाभ्यास शुरू होने से पूर्व प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से हाई-वे पर आमजन की आवाजाही पूर्णतः बंद कर दी थी।
वायुसेना अधिकारियों के अनुसार, इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में एयर स्ट्रिप की उपयोगिता और वैधता की परख करना है। दक्षिण-पश्चिमी कमान द्वारा संचालित 'महा-गजराज' अभियान के तहत यह अभ्यास किया गया, जिसमें तीन विमानों- सी-295, जगुआर और सुखोई-30 को हाईवे पर लैंड कराया गया।
यह वीडियो भी देखें
हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतरने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें निर्धारित क्षेत्र से पहले ही रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस बल और एनसीसी कैडेट्स ने सुरक्षा प्रबंधन संभाला। अभ्यास के दौरान वायुसेना एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरपंच भी उपस्थित रहे।
Updated on:
11 Nov 2025 07:13 pm
Published on:
11 Nov 2025 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
