Makeup Remover Tips: मेकअप सिर्फ एक फैशन ट्रेंड नहीं, बल्कि डेली लाइफ का जरूरी हिस्सा बन चुका है,चाहे ऑफिस जाना हो, कोई फंक्शन हो या इंस्टाग्राम पर परफेक्ट दिखना हो। लेकिन दिनभर स्किन को सजा-संवार कर रखना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है दिन के अंत में उसे सही तरीके से साफ करना।
अक्सर महिलाएं थकान या जल्दबाजी में मेकअप हटाने की प्रक्रिया को हल्के में ले लेती हैं, जो आगे चलकर स्किन की सेहत के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। सिर्फ फेसवॉश या वाइप्स से मेकअप साफ करना स्किन के पोर्स में जमा गंदगी को पूरी तरह से हटाने में नाकाम साबित हो सकता है। इसका असर धीरे-धीरे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स, डलनेस और समय से पहले एजिंग के रूप में सामने आता है। इसलिए जानिए मेकअप हटाने का सही तरीका और वो जरूरी स्टेप्स जिन्हें कभी न करें नजरअंदाज।
मेकअप हटाने की शुरुआत हमेशा क्लींजिंग ऑयल, माइसेलर वॉटर या मेकअप रिमूवर से करें, खासतौर पर अगर आपने वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स लगाए हों। एक कॉटन पैड पर थोड़ी मात्रा में प्रोडक्ट लें और चेहरे, आंखों व होठों पर हल्के हाथों से पोंछें। इससे बिना स्किन को रगड़े मेकअप की पहली परत हट जाती है।
केवल रिमूवर से सफाई अधूरी रहती है। स्किन में मौजूद गहराई की गंदगी, ऑयल और बचा हुआ मेकअप हटाने के लिए स्किन-टाइप के अनुसार जेंटल फेसवॉश का इस्तेमाल करें। चेहरा धोते समय उंगलियों से हल्की मसाज करें। यह स्टेप स्किन को क्लीन और फ्रेश बनाता है।
फेसवॉश के बाद स्किन का pH लेवल गड़बड़ा जाता है और पोर्स खुले रह जाते हैं। ऐसे में टोनर लगाना जरूरी होता है ताकि स्किन बैलेंस हो सके और पोर्स सिकुड़ जाएं। गुलाब जल, विच हेजल या एलोवेरा युक्त टोनर स्किन को ठंडक और ताजगी देते हैं।
सोने से पहले स्किन को रिपेयरिंग के लिए पोषण देना बेहद जरूरी होता है। विटामिन C, हायलूरोनिक एसिड या रेटिनॉल बेस्ड सीरम स्किन के टेक्सचर को सुधारते हैं। नाइट क्रीम या रिपेयर जेल स्किन को नरम, मुलायम और हाइड्रेटेड बनाए रखते हैं।
आई एरिया और लिप्स की स्किन सबसे नाजुक होती है। मेकअप हटाते वक्त इन्हें नजरअंदाज करना डार्क सर्कल्स, ड्राइनेस या सूजन जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। इसलिए आंखों के नीचे हल्के हाथों से आई क्रीम और होठों पर नमी बनाए रखने के लिए लिप बाम जरूर लगाएं।
-केवल फेसवाइप्स से मेकअप न हटाएं। इससे स्किन में घर्षण होता है और इरिटेशन हो सकती है।
-एक बार फेसवॉश करने से गहराई में जमी गंदगी नहीं हटती।
-मेकअप रिमूवर के बिना डाइरेक्ट फेसवॉश करना स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।
-स्किन को सुखा महसूस होने पर भी टोनर या सीरम न लगाना एक बड़ी गलती हो सकती है।
Published on:
04 Aug 2025 01:21 pm