
प्रतीकात्मक फोटो
CG News: नवागढ़ इलाके की एक देशी शराब दुकान में मंगलवार देर शाम मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। शराब नहीं देने की बात पर दुकान में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आठ आरोपियों के खिलाफ नवागढ़ थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। हमले में दुकान को करीब 40,000 रुपए का नुकसान होने की बात सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब कुछ युवक दुकान पर पहुंचे और कर्मचारियों से शराब की मांग करने लगे। कर्मचारियों ने नियमों के अनुसार शराब देने से इंकार किया, जिस पर आरोपी भड़क गए और विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गया। आरोपियों ने दुकान के अंदर रखी सामग्री को नुकसान पहुंचाया और काउंटर समेत कई सामान तोड़ दिए। इस दौरान कर्मचारियों ने किसी तरह खुद को बचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नवागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आठ युवक दुकान में घुसकर न सिर्फ गाली-गलौज और मारपीट की बल्कि जानबूझकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस घटना से दुकानदार और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
Published on:
01 Dec 2025 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
