CG News: सामुदायिक पुलिसिंग अभियान हमर पुलिस हमर गांव के तहत ग्राम संबलपुर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संबलपुर चौकी प्रभारी सउनि रघुवीर सिंह ने गांव में मवेशियों को खुला छोड़ने की समस्या पर चर्चा की। ( CG News ) ग्रामीणों को समझाया गया कि सड़क पर घूमते और बैठे मवेशियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, जिससे न केवल वाहन चालकों की जान को खतरा होता है, बल्कि मवेशियों की भी मृत्यु हो जाती है।
चौकी प्रभारी ने कहा कि यदि कोई मवेशी सड़क पर घूमता हुआ पाया जाता है और उसके कारण दुर्घटना होती है तो उसके मालिक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह जिम्मेदारी मवेशी मालिक की होगी कि वह अपने मवेशियों को बांधकर रखे। अपने मवेशियों को घर में रखें या चरवाहों की देखरेख में ही चराने भेजें। इस अवसर पर सरपंच राज तेवलकर, उप सरपंच दिलचरण, कोटवार गणेशदास मानिकपुरी आदि उपस्थित रहे।
Updated on:
07 Aug 2025 02:00 pm
Published on:
07 Aug 2025 01:57 pm