13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्कूल में फिर दिखी रहस्यमयी हरकतें, छात्राएं चीखती-हंसती रहीं, फिर…. प्रेत बाधा या मानसिक दबाव? प्रशासन असमंजस में

Bemetara News: शासकीय हाई स्कूल तोरा में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चार छात्राएं स्कूल में आते ही अजीब हरकत करने लगी। चीखने, हंसने के साथ हाथ पैर पटकने लगी।

चिरायु की टीम छात्राओं को अस्पताल लेकर गई (फोटो सोर्स- पत्रिका)
चिरायु की टीम छात्राओं को अस्पताल लेकर गई (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: शासकीय हाई स्कूल तोरा में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चार छात्राएं स्कूल में आते ही अजीब हरकत करने लगी। चीखने, हंसने के साथ हाथ पैर पटकने लगी। उसी समय छात्रों के स्वास्थ परीक्षण के लिए चिरायु की टीम स्कूल पहुंची। स्थिति को देखते हुए टीम तीन छात्राओं को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ पहुंचीं जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई।

गांव से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तीसरी बार हुई है इससे पहले टीचर किराए के वाहन में बच्चो को अस्पताल लेकर आए थे। स्कूल की छुट्टी के बाद एक बार स्कूल कैंपस को प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किया गया है जिससे बच्चो के मन से भय निकले इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। कुछ ऐसे ही स्थिति मिडिल स्कूल में भी बताई जा रही है, लगातार हो रहे इस घटना को लेकर छात्रों में दहशत है।

CG News; टीम जाएगी तोरा

बीएमओ डॉ. एम रजा ने बताया कि तोरा हाई स्कूल से आई छात्राओं का व्यवहार असहज था। उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मौसम में परिवर्तन के साथ साथ कुछ घटनाएं दैनिक जीवन की हो सकती है। शीघ्र ही हमारी टीम तोरा जाएगी। सभी जरूरी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएंगे।