9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पांसल गांव में निकली कावड़ व कलश यात्रा, भक्ति और एकता का संगम

यात्रा में स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान के सभी सदस्य, ग्रामीणों और विभिन्न समाजों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

Kavad and Kalash Yatra took place in Pansal village, a confluence of devotion and unity
Kavad and Kalash Yatra took place in Pansal village, a confluence of devotion and unity

पांसल में आयोजित कावड़ एवं कलश यात्रा ने श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत किया। यह आयोजन भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामपाल चौधरी के सान्निध्य में हुआ। यात्रा में स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान के सभी सदस्य, ग्रामीणों और विभिन्न समाजों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा का शुभारंभ हाथीभाटा आश्रम, मंगलपुरा में महंत संत दास के सान्निध्य में भोलेनाथ के रुद्र शस्त्रधारा अभिषेक से हुआ।

कावड़ एवं कलश यात्रा में गाजे-बाजे, मशक, घोड़ी, अघोरी बाबा, हनुमान जी की झांकी और तिरंगे की शोभा यात्रा ने पूरे वातावरण को भक्तिरस से सराबोर किया। जैसे ही यात्रा पांसल गांव में पहुंची, वहां भेरूलाल अहीर ने विधिवत पूजा-अर्चना कर यात्रा का स्वागत किया। माली, खटीक, रैगर, रावणा राजपूत, गाडरी, प्रजापति, लौहार समाज सहित पूरे ग्राम समाज ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया। यह दृश्य सामाजिक एकता और सौहार्द का प्रतीक बना।