एमएलवी महाविद्यालय में बी.कॉम, बी.एससी. गणित, बी.बी.ए., बी.ए ऑनर्स अर्थशास्त्र सेमेस्टर प्रथम में प्रवेश के लिए छात्रों की तृतीय प्रवेश सूची जारी की गई। प्राचार्य डॉ संतोष आनंद ने बताया कि इसमें रिक्त स्थानों पर पूर्व में आवेदन करने वाले परंतु महाविद्यालय में जिन छात्रों ने दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाया तथा ई-मित्र पर फिस जमा नहीं करवाई उन्हें एक अवसर दिया गया है। छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में 8 से 14 अगस्त तक सुबह 11 से 2 बजे तक मूल दस्तावेज का सत्यापन करवाकर ई-मित्र पर फिस जमा करा सकेंगे। प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 18 अगस्त को किया जाएगा।
स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में प्रवेश प्रक्रिया 11 से
सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में प्रवेश प्रक्रिया 11 अगस्त से प्रारंभ होगी। प्राचार्य डॉ. सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि महाविद्यालय में संस्कृत, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान एवं भूगोल विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित होती हैं। जो भी छात्राएं इन विषयों में स्नातकोत्तर करने की इच्छुक हैं वे 11 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त है। अंतिम वरीयता एवं प्रतीक्षा सूचियां का प्रकाशन 27 अगस्त को होगा। छात्राएं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया भी जारी है। इसकी अंतिम तिथी 22 अगस्त है।
Updated on:
08 Aug 2025 08:43 am
Published on:
08 Aug 2025 08:42 am