Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Admission: दाखिलों के लिए खोज… सरकारी स्कूलों में ढूंढे से नहीं मिल रहे बच्चे

- एडमिशन शुरू हुए 3 दिन गुजरे 800 स्कूलों में अब तक केवल 50 के नाम - 1 अप्रैल से शुरू हो रहा नया सत्र इसके लिए पहली कक्षा में कराई जा रहे एडमिशन - 20 मार्च से दाखिलों की प्रक्रिया हुई शुरू

less than 1 minute read

भोपाल

image

Shakeel Khan

Mar 23, 2025

School Time change

भोपाल। govt schools में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई। तीन दिन बीतने के बाद भी आठ सौ स्कूलों में करीब सौ बच्चों का एडमिशन हो पाया। जबकि एक अप्रेल से प्रवेश सत्र शुरू होगा। स्कूलों में दाखिले के बच्चे खोजने पड़ रहे हैं।
राजधानी में आठ सौ सरकारी स्कूल हैं। पिछले चार साल में इनमें दाखिलों की संख्या लगातार कम हुई। पिछले साल चार स्कूल ऐसे मिले जहां एक भी एडमिशन नहीं हुआ। बीस मार्च से नए शिक्षण सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया स्कूलों ने शुरू कर दी। शिक्षकों की यहां ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन अभी इनमें दाखिलों के लिए अभिभावक ही नहीं आए। शिक्षक एके पांडे ने बताया कि एडमिशन के लिए प्रक्रिया हमने शुरू कर दी है। जो बच्चे अगली कक्षा में गए हैं उनके नाम तो दर्ज हो गए। पहली में एडमिशन के अभी कमी है।

पांचवीं आठवीं मूल्यांकन भी साथ, 24 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य

पांचवीं और आठवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी अभी जारी है। ये ब्लॉक स्तर पर हो रहा है। अधिकारियों ने बताया पूरा करने 24 मार्च का टारगेट है।
….
एक अप्रेल से नया सत्र शुरू हो रहा है। स्कूलों में कार्यक्रम होंगे बच्चों और अभिभावकों को बुलाने के लिए तैयारी की गई। एडमिशन के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ओपी पांडे, जिला परियोजना समन्वयक
……………