6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्चन कुमार ने 22 साल की उम्र में हासिल की 65 डिग्री एवं सर्टिफिकेट

-इग्नू के दीक्षांत में एक क्लिक पर 1 हजार 836 स्टूडेंट्स के पास पहुंची डिग्रीइग्नू का 37 वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को क्षेत्र कार्यालय अरेरा हिल्स में आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification
ignu2.jpg

अर्चन कुमार ने 22 साल की उम्र में हासिल की 65 डिग्री एवं सर्टिफिकेट
-इग्नू के दीक्षांत में एक क्लिक पर 1 हजार 836 स्टूडेंट्स के पास पहुंची डिग्री
भोपाल.
इग्नू का 37 वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को क्षेत्र कार्यालय अरेरा हिल्स में आयोजित किया गया। खास बात यह है कि इस बार सभी छात्र-छात्राओं को डिग्री एक ही साथ एक क्लिक में उनके मेल पर फॉरवर्ड कर दी गई। इस सॉफ्ट कॉपी का वह हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने वालों में आईएएस अधिकारी, प्रोफेसर, कर्नल तो शामिल हैं ही साथ ही एक स्टूडेंट्स ऐसा भी शामिल हैं, जो महज 22 साल की उम्र में 65 डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स हासिल कर चुके हैं। रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में एमए सोशियोलॉजी ऑनर्स के नियमित छात्र अर्चन कुमार ने हालही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत डुअल डिग्री प्रोग्राम का लाभ लेते हुए इग्नू से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से एमपी की डिग्री ली है। इससे पहले भी वे इग्नू से कई सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स कर चुके हैं। इसके अलावा अर्चन ने कुछ ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स विदेशों से भी किए हैं। इस वे यूपीएससी की भी तैयारी कर रहे हैं।
आईएएस अशोक शाह भी पहुुचे डिग्री लेने
दीक्षांत समारोह में 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अशोक शाह भी डिग्री लेने पहुंचे। उन्होंने इग्नू से हिन्दी में एमए की डिग्री है। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जिस दिन हम सीखना बंद कर देते हैं उसी दिन से हमारा जीवन रुक सा जाता है। उन्होंने कहा कि आईएसएस होना जिंदगी का आखिरी पढ़ाव नहीं है। कोचिंग संस्थान के बारे में उन्हों कहा कि छात्रों को सेल्फ स्टडी पर ध्यान देना चाहिए। मैंने कभी कोई कोचिंग नहीं की।
पति-पत्नी ने रिटायरमेंट के बाद ली ज्योतिष की डिग्री
रिटायर प्रो. साधना गोयल एवं उनके पति ने एक साल ज्योतिष में इग्नू से डिग्री ली। उन्होंने बताया कि छोटे में हम बच्चों से कहते थे। पढ़ लो नहीं तो फेल हो जाओगे, लेकिन जब हमने रिटायरमेंट के बाद इग्नू से कोर्स किया तो हमारे बच्चे बोल रहे थे पढ़ लो कहीं फेल न हो जाओ। उन्होंने कहा कि परीक्षा तो परीक्षा होती है आज भी क्लास रूप में वही पेपर आते ही डर कि पता नहीं कैसा पेपर आया है।
200 से अधिक विद्यार्थी हुए उपस्थित
कार्यक्रम इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र कार्यलय में आयोजित किया गया। जहां पर 1836 अभ्यर्थियों में से 200 से भी अधिक विदयार्थियों को व्यक्तिगत रूप से उपाधि प्रदान की गयी। समारोह के विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय तिवारी रहे। इस मौके पर 710 मास्टर लेवल प्रोग्राम 467 ग्रेजुएशन लेन प्रोग्राम 387 पीजी डिप्लोमा एवं डिप्लोमा तथा 272 उपाधियां सर्टिफिकेट प्रोग्राम की डिग्री प्रदान की गयी। इसमें 43 विद्यार्थियों को डिस्टिंशन के साथ उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. किती टॉन्स, डॉ. अंशुमान उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।