Indian Railway: रानी कमलापति से रीवा जाने की ओर जाने वाली सारी ट्रेनों की सीटें फुल हो गई हैं। रक्षाबंधन के कारण लगातार यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही थी। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन में सीटें बढ़ाने का फैसला लिया है।
रेलवे ने गाड़ी नंबर 01661 रानी कमलापति–रीवा स्पेशल एक्सप्रेस में 2 स्लीपर और 2 एसी थर्ड क्लास कोच बढ़ाने का फैसला किया है। जिसमें करीब 300 के आसपास सीटें बढ़ेगी। इससे यात्रियों को कंफर्म टिकटें मिल जाएंगे। त्योहारी सीजन में कटनी, मैहर, सतना और रीवा की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है। रानी कमलापति-रीवा के बीच लगभग 6-7 ट्रेनें चलती हैं। सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं।
रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से शुक्रवार 8 अगस्त को शाम 7:35 बजे रवाना होगी। विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर और सतना होते हुए दूसरे दिन सुबह 6:20 पर रीवा पहुंचेगी।
Published on:
08 Aug 2025 12:40 pm