Indian Railway: भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन को देखते हुए सतना-रीवा के यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से रीवा के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जो कि 8 अगस्त की शाम को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी और 9 अगस्त की सुबह फिर रीवा से भोपाल के लिए वापस लौटेगी।
विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने रानी कमलापति-रीवा और रीवा-रानी कमलपति के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 01661 रानी कमलापति रीवा स्पेशल ट्रेन 8 अगस्त को शाम 7.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन रवाना होगी। यह रात 8.28 बजे विदिशा, 10.35 बजे बीना, 11.40 बजे सागर, रात 12.45 बजे दमोह, रात 2.50 बजे कटनी मुड़वारा, सुबह 4.48 बजे मैहर, सुबह 5.15 बजे सतना और रीवा में सुबह 6.20 बजे पहुंचेगी।
9 अगस्त यानी शनिवार की सुबह ट्रेन 7 बजकर 35 मिनट पर रीवा स्टेशन से रवाना होगी। जिसके बाद सुबह 8.35 बजे सतना, सुबह 9 बजे मैहर, सुबह 10.45 बजे कटनी मुड़वारा, दोपहर 12.30 बजे दमोह, दोपहर 1.45 बजे सागर, शाम 4 बजे बीना, शाम 5.08 बजे विदिशा और शाम 7.20 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन रेलवे के किसी भी कंप्यूटराइयज्ड आरक्षण केंद्र या IRCTC की वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।
Published on:
06 Aug 2025 07:45 pm