Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

MP Assembly Election 2023 में वोट चोरी का सनसनीखेज खुलासा, जीतू पटवारी का बड़ा दावा

MP Congress: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी आज 13 अगस्त को एमपी में वोट चोरी का खुलासा करने का दावा किया है, विधानसभा चुनाव 2023 में वोट चोरी का आरोप, मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक भी

Vote chori in MP Assembly Election 2025
Vote chori in MP Assembly Election 2025(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP Congress: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बाद अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भी बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में वोट चोरी (MP Assembly Election Vote Chori) हुआ है। जिसका खुलासा वो आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने करेंगे।

बता दें कि 11 अगस्त को जबलपुर में रीवा में वोट चोरी सत्याग्रह शुरू करने से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एमपी में भी विधान सभा चुनावों में वोट चोरी का खुलासा करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि, इस देश में आपका भी मताधिकार सुरक्षित रहे, आपके बेटे का भी मताधिकार सुरक्षित रहे और आगामी पीढ़ी का भी, तभी तो संविधान पर भरोसा रहेगा। यदि कोई भी व्यक्ति वास्तविक प्रमाण के साथ बात करे तो उसका स्वागत है लेकिन, इसमें किसी भी प्रकार की नकारात्मकता लाने का प्रयास किया जाए तो, यह भाजपा का एजेंडा है। इसी उद्देश्य को विस्तार देते हुए आज एमपी कांग्रेस बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है।

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई

राहुल गांधी के आरोप का समर्थन करते हुए मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज अहम खुलासा करने वाले हैं। इस दौरान यहां पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक भी आयोजित की जाएगी। दरअसल कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आज 13 अगस्त को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई है। जिसमें राहुल गांधी के लोकसभा चुनावों में वोट चोरी के बाद अब जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर रणनीति तय की जाएगी। बैठक में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता इस रणनीति पर विचार-मंथन करेंगे।

प्रदेश में राजनीतिक तकरार तेज

ऐसे में अब कांग्रेस की तैयारी पर एमपी में राजनीतिक तकरार शुरू हो गई है। कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक के मुताबिक, इस बैठक में प्रदेश प्रभारी हरिश चौधरी और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। वहीं पूरे राज्य में पत्रकार वार्ताएं, रैलियां और धरने प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम करने की तैयारी होगी। एक-एक जिले में जाकर वोटर लिस्ट का अवलोकन किया जाएगा। ताकि बीजेपी का सारा सच जनता के सामने लाया जा सके।