
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने कारोबारी दिलीप गुप्ता के दफ्तर और घर में छापेमार कार्रवाई की। शुक्रवार की सुबह दो अलग-अलग टीमें उनके एमपी नगर-जोन 2 स्थित ऑफिस और चूना भट्टी स्थित घर में पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में चेकबुक और रजिस्ट्री समेत अन्य दस्तावेज मिले हैं।
अफसरों के द्वारा दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं। EOW ने एक महीने पहले ही कारोबारी दिलीप गुप्ता और उनकी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। गुप्ता की दो कंपनियों – मेसर्स डीजी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड तथा मेसर्स श्री मां सीमेंटेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्द किया था। आरोपी कारोबारी ने निवेशकों को ऊंचा रिटर्न देने का लालच देकर फर्जी तरीके से 35.37 करोड़ रुपए जमा करवाए और बाद में पैसा लौटाया और न ही कोई रिटर्न दिया।
Published on:
21 Nov 2025 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
