Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हमें परमानेंट करो…हमें परमानेंट करो’, मांगों को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित अंबेडकर पार्क में संविदा कर्मचारियों ने बड़ा प्रदर्शन किया। जिसमें कर्मचारी परमानेंट समेत 9 अन्य मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे। कर्मचारियों के द्वारा सरकार को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने मांगें नहीं मानी तो आने वाले दिनों में बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

इन मांगों को लेकर हो रहा प्रदर्शन

कर्मचारियों को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर डीए प्रदान किया जाएगा। नियमित कर्मचारियों के समान छुट्टियां दी जाए।सीधी भर्ती में आरक्षित 50 फीसदी पदों में अनुभव के आधार पर संविलयन और नियमित किया जाए। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अंतर्गत शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ में कैडर रिवीजन किया जाए। प्रत्येक संविदा कर्मचारी का कम से कम 20 लाख रुपए का सामूहिक बीमा किया जाए। कर्मचारियों की तरह महिला संविदा कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव दी जाए। पीएससी के पदों पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों की तरह संविदा को नियमित किया जाए। संविदा नीति 2023 के सभी नियमों का पालन किया जाए।

महंगाई भत्ता नहीं दे रही सरकार

कर्मचारियों का कहना है कि साल 2023 की संविदा नीति का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण कर्मचारियों को सड़क उतरना पड़ रहा है। कर्मचारियों को सरकार महंगाई भत्ता नहीं दे पा रही है। सरकार के द्वारा महंगाई के नाम पर उपभोक्ता सूचकांक ही दिया जा रहा।