
विश्वविद्यालयों के एक (बीयू) आदेश ने विद्यार्थियों की मुसीबत बढ़ दी है। आदेश के अनुसार परीक्षाओं में अब वही स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे, जिनकी अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी होगी। इस आईडी के लिए सभी रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह व्यवस्था केंद्र सरकार की वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के तहत लागू की गई है। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने परीक्षा में शामिल होने के लिए यह आईडी कंपल्सरी कर दी है।
स्थिति यह है कि व्यवस्था लागू करने से पहले विद्यार्थियों को ट्रेनिंग भी नहीं दी गई। अब जब परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो चुके हैं, तक विद्यार्थियों को आईडी की जानकारी दी जा रही है। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ने यूजी के परीक्षा फार्म जमा करने की तारीख तय कर दी है। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 1 अप्रेल है। ऐसे में यदि परीक्षा शुरू होने तक विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म जमा नहीं होते हैं, तो उन्हें 4 हजार रुपए विलंब शुल्क के तौर पर चुकाना होंगे।
कोई यूट्यूब से समझ रहा तो कोई कैफे के भरोसे
एबीसी आईडी पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए राजधानी के शासकीय हमीदिया ऑट्र्स एंड कॉमर्स पीजी कॉलेज के सोमवार को ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया। छात्रों ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण कुछ समझ नहीं आया। अब यूट्यूब से समझेंगे। कुछ छात्र कैफे वाले भैया की मदद ले रहे हैं। जिसके लिए उन्हें 50 से 100 रुपए तक चुका पड़ रहे हैं।
यह आ रही समस्या
-एबीसी आईडी के लिए आधार लिंक करना होगा। कई छात्रों के आधार अपडेट नहीं है।
-कुछ छात्रों ऐसे हैं, जिनका जो नंबर आधार से लिंक है वह बंद हो चुका है।
-लगातार सर्वर डाउन की समस्या के कारण भी छात्रों की आईडी नहीं बन पा रही है।
-70 फीसदी छात्रों को समझ ही नहीं आ रहा कि आईडी कैसे जनरेट करना है।
ऐसे आईडी करें जनरेट
गूगल में एबीसी आईडी सर्च करना होगा। लास्ट ऑप्शन पर जाकर साइन अप करें। आधार नंबर लिखिए। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर जो आधार से कनेक्ट हो डाल दीजिए। फिर डेट ऑफ वर्थ डालिए और फिर रोल नंबर, इससे आप बीयू से कनेक्ट हो जाएंगे। आधार कार्ड नंबर सबमिट कर देने के बाद आप लोगों के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जाएगी जिसे आप लोगों को फिल करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया करें।
अपार से यह होगा फायदा
छात्र ने जो भी डिग्री प्राप्त की है। उसकी सारी मार्कशीट व फेल, पास या पूरक की प्रमाण के साथ जानकारी होगी। छात्र ने इस यूनिवर्सिटी के अलावा भी देश-दुनिया में कहीं भी किसी भी यूनिवर्सिटी या एकेडमिक संस्थान से कोई भी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री ली है तो उसका ब्यौरा भी साथ होगा। छात्रों के कोर्स क्रेडिट ट्रांसफर में आसानी होगी। छात्र यदि किसी कोर्स के दो विषय पढ़ चुका है और अन्य विषय बाद में पढ़ता है तो इसमें जानकारी रहेगी।
इनका कहना
स्थिति देखने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा
हमारी आईटी टीम लगी है। छात्र-छात्राओं को जो भी समस्या आ रही है। उसका समाधान किया जा रहा है। आगे की स्थिति देखने के बाद ही परीक्षा फॉर्म की तारीख पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
प्रो. एसके जैन, कुलपति, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी
किसी के चक्कर में न पड़े छात्र
एबीसी आईडी के लिए रोजाना दो जिलों के कॉलजों का भ्रमण किया जा रहा है। प्राचार्यों को जानकारी दी रही है। छात्र निराश न हो और किसी के चक्कर में न पड़े। छात्र कॉलेज से संपर्क करें। हम लोग भी हैं उनकी मदद के लिए। कोई बच्चा इसके वजह से परीक्षा से वंचित नहीं होगा हम खुद उसकी आईडी बनवाएंगे।
नंदन त्रिपाठी, वेब सेल के को-आर्डिनेटर, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, भोपाल
टै्रनिंग दी जा रही है
छात्र-छात्राओं को टै्रनिंग दी जा रही है। कक्षाओं में भी आईडी के बारे में बताया जा रहा है। छात्रों को परेशानी तो आ रही है, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ. पुष्पलता चौकसे, प्राचार्य, हमीदिया कॉलेज
Published on:
19 Mar 2024 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
