5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात को खेत में खेजड़ी काटने पहुंचे कंपनी कार्मिक, ग्रामीणों ने घेरा तो मौके पर पहुंची पुलिस

यहां नौ खेजड़ीपेड़ काटे गए है। इनमें छह को उठा लिया गया।

2 min read
Google source verification

सावंतसर व बादनूं रोही में सोलर प्लांट के लिए जमीन समतलीकरण के नाम कटाई किए गए खेजड़ी के पेड़।

सोलर प्लांट के लिए जमीन समतलीकरण के लिए पेड़ों पर चलाई जा रही है कुल्हाड़ी

सूडसर. क्षेत्र में इन दिनों सोलर एनर्जी के नाम पर खेजड़ी सहित हरे पेड़ों को काटा जा रहा है और प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा है। ऐसा ही एक मामला सांवतसर गांव की पश्चिमी रोही व बादनूं की पूर्वी रोही में सामने आया है। यहां सोलर प्लांट कंपनी की ओर से सोमवार रात दो बजे खेजड़ी के पेड़ों की कटाई शुरू की गई। जेसीबी लेकर कंपनी के कार्मिक भगवानाराम भूकर के खेत में पहुंचे और नौ खेजड़ी काट दी।

इसकी सूचना अखिल भारतीय विश्नोई महासभा व जंभेश्वर पर्यावरण तथा जीव रक्षा संस्था के कार्यकर्त्ताओं को मिली, तो सांवतसर से संतोष धारणियां, संस्था इकाई अध्यक्ष मांगीलाल खीचड़, बजरंग धारणियां व सुनील जाट मौके पर पहुंचे। इस पर कंपनी के कार्मिकों ने जेसीबी लेकर भागने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने पीछा कर उनको घेर लिया तथा रोक भी लिया। कुछ ही देर में मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। इससे गहमागहमी बढ़ गई। सूचना पर जसरासर पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां पटवारी व गिरदावर भी पहुंच गए है यहां नौ खेजड़ीपेड़ काटे गए है। इनमें छह को उठा लिया गया। जबकि तीन हरे खेजड़ी के पेड़ कटे मौके पर पड़े मिले। खेत में 17 पेड़ अभी भी शेष है। बीते गुरुवार को भी संस्था के पदाधिकारियों ने नोखा उपखंड अधिकारी एवं जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर खेजड़ी नहीं काटने देने का आग्रह भी किया था। खेजड़ी के पेड़ बचाने में जुटे संस्था पदाधिकारी व अन्य विश्नोई समाज के युवा लगातार चार रात से यहां गश्त भी कर रहे थे। संस्था के कैलाश विश्नोई ने आरोप लगाया है कि प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत रहा है। संस्था की ओर से पर्यावरण के साथ खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। ग्रीन एनर्जी व विकास के नाम पर पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही है। क्षेत्र में जगह-जगह बन रहे सोलर प्रोजेक्ट हेतु समतल भूमि करने के लिए खेजड़ी सहित अन्य हरे-भरे पेड़ो को काटा जा रहा है। इससे पर्यावरणप्रेमियों में रोष व्याप्त है।