Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों को आसानी से मिलेगी सीट, त्योहारी सीजन में रेलवे ने दी बढ़ी राहत, ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे

इस अस्थाई बढ़ोतरी का उद्देश्य त्योहारी सीजन में यात्रियों को सुविधाजनक और निर्बाध यात्रा उपलब्ध कराना है।

less than 1 minute read

त्योहारी सीजन में बढ़ती यात्रा मांग को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। इससे यात्रियों को सीट आसानी से उपलब्ध हो सकेगी और वेटिंग कम होगी। बीकानेर-दादर (गण.14707/14708) में बीकानेर से 1 से 31 अक्टूबर तक और दादर से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 थर्ड एसी डिब्बा लगाया गया है। बीकानेर-हरिद्वार (14717/14718) में बीकानेर से 1 से 31 अक्टूबर तक और हरिद्वार से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान डिब्बा लगेगा। बीकानेर-मिरज (20475/20476) में बीकानेर से 6 से 27 अक्टूबर और मिरज से 7 से 28 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बा। बीकानेर-अमृतसर (14719/14720) में बीकानेर से 9 से 30 अक्टूबर और अमृतसर से 10 से 31 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बा।

साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवाओं में भी बढ़ोतरी

बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस (04711/04712): बीकानेर से 1 से 29 अक्टूबर और बांद्रा से 2 से 30 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान डिब्बा। बीकानेर-साईनगर शिरडी (04715/04716): बीकानेर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर और साईनगर शिरडी से 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान डिब्बा। इस अस्थाई बढ़ोतरी का उद्देश्य त्योहारी सीजन में यात्रियों को सुविधाजनक और निर्बाध यात्रा उपलब्ध कराना है।