Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बड़ा बदलाव, मिलेगा हिन्दी का भी विकल्प, आदेश जारी

Rajasthan : राजस्थान के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बड़ा बदलाव। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किया। जानें क्या है मामला।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Mahatma Gandhi English Medium Schools Big Change Hindi option will also be available order issued

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan : राजस्थान के 98 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में अब हिन्दी माध्यम से भी पढ़ाई कराई जाएगी। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी कर कहा कि अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कठिन लगने पर विद्यार्थी को उसी स्कूल में हिन्दी माध्यम से पढ़ने का विकल्प दिया जाएगा। दरअसल, अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरण के बाद विद्यार्थियों के लिए हिन्दी का विकल्प बंद हो गया था, जिससे परेशानी आ रही थी।

स्कूल संचालन का पैटर्न

दोनों माध्यमों में कक्षाएं एक ही स्कूल में चलेंगी। जहां कक्षाओं की संख्या पर्याप्त होगी, वहां एक ही पारी में दोनों माध्यम चलेंगे। जहां कम कक्षाएं हैं, वहां दो पारी होंगी। पहली में अंग्रेजी और दूसरी में हिन्दी।

स्टाफ और प्रबंधन

एक ही प्राचार्य पूरे विद्यालय का संचालन करेंगे, समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। मंत्रालयिक स्टाफ, पुस्तकालयाध्यक्ष, पीटीआई, लैब सहायक, लैब सेवक, कंप्यूटर अनुदेशक सभी एक ही विद्यालय के लिए होंगे। भाषा विषय शिक्षक विशेष चयन प्रक्रिया से लिए जाएंगे और दोनों माध्यमों में पढ़ाएंगे। अन्य विषयों के लिए हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के अलग-अलग पद सृजित होंगे।