Murder Case: धमतरी जिले के करेलीबाड़ी क्षेत्र में अप्रैल 2021 में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी महेश कुमार वर्मा को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। ( CG News ) कोर्ट ने माना कि घटना के समय आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था, इसलिए उसे आईपीसी की धारा 302 और 323 के आरोपों से मुक्त किया जाता है।
बतादें कि आरोपी महेश ने अपने ही पिता पन्नालाल वर्मा और दादी त्रिवेणी वर्मा की हत्या कर दी थी। घटना के समय वह कमरे में बंद था, और जब उसे प्यास लगी तो उसने दरवाजा खुलवाया। बाहर निकलते ही उसने खुद को हनुमानजी, बजरंगबली, दुर्गा% बताया और हिंसक व्यवहार शुरू कर दिया।
उसकी मां ने बताया कि बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह रायपुर के मानसिक चिकित्सालय से डेढ़ साल से इलाज करा रहा था, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पाया कि पुलिस ने आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच नहीं कराई और न ही उसके इलाज से जुड़े कोई दस्तावेज कोर्ट में पेश किए। घटना के समय आरोपी का मानसिक संतुलन सही नहीं था, यह बात उसके व्यवहार, परिजनों की गवाही और पूर्व इलाज के रिकॉर्ड से साबित हुई।
Updated on:
05 Aug 2025 03:45 pm
Published on:
05 Aug 2025 03:43 pm