10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

2 घंटे 2 मिनट की ये फिल्म, जो आपके दिमाग को करेगी ट्विस्ट और टर्न्स से हैरान, देखें

Crime Thriller Film: इस वीकेंड कुछ रोमांचक और नया देखने का मूड बना रहे हैं, तो एक ऐसी क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे शुरू करने के बाद आप खत्म किए बिना नहीं रह पाएंगे…

2 घंटे 2 मिनट की ये फिल्म, जो आपके दिमाग को करेगी ट्विस्ट और टर्न्स से हैरान, देखें
(फोटो सोर्स: रोंथ के X द्वारा)

Crime Thriller Film: अगर आप इस वीकेंड कुछ रोमांचक और नया देखने का मूड बना रहे हैं, तो हम आपके लिए एक दमदार वेब सीरीज लेकर आए हैं। ये है 'रोंथ', एक ऐसी क्राइम थ्रिलर जिसे शुरू करने के बाद आप खत्म किए बिना नहीं रह पाएंगे। कहानी में ऐसे मोड़ और ट्विस्ट हैं कि आप पलक झपकना भी भूल जाएंगे।

फिल्म के ट्विस्ट और टर्न्स से होंगे आप हैरान

'रोंथ' की कहानी एक रात में घटी घटनाओं पर आधारित है। ये एक सस्पेंस से भरी इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर है, जिसमें दो पुलिस वाले एक सीनियर और एक जूनियर ऑफिसर, एक रात गश्त पर निकलते हैं। गश्त के दौरान, वे शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले एक शख्स पर जुर्माना लगाते हैं। उसी वक्त, एक परिवार अपने बेटे के गुम होने की रिपोर्ट लिखवाने आता है।
इसके बाद जो होता है, वो आपके होश उड़ा देगा! सस्पेंस से भरी कहानी, तेजी से बदलती घटनाएं, और क्लाइमेक्स का चौंकाने वाला ट्विस्ट इस फिल्म को खास बनाते हैं। रात के सीन्स को भी खूबसूरती से फिल्माया गया है, जो कहानी में और गहराई जोड़ते हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही ये फिल्म

2 घंटे 2 मिनट की 'रोंथ' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है। कहानी शुरू होने के 10 मिनट के अंदर ही आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि अब आगे क्या होगा। फिल्म का आखिरी सीन आपको स्क्रीन से बांधे रखेगा और अंत में आपके मुंह से बस यही निकलेगा,'आगे क्या होगा?'