Actor Shanawas Dies: मलयालम अभिनेता शनावाज़ का किडनी की बीमारी के कारण 71 साल की उम्र में निधन हो गया। वो भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे थे। शनावास ने तिरुवनंतपुरम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में किडनी संबंधी बीमारियों का इलाज करा रहे थे और वहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनावास को बीती रात ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें उनका अंतिम संस्कार आज शाम पलायम मुस्लिम जमात कब्रिस्तान में किया जाएगा।
श्री शनावास जब चेन्नई के न्यू कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में एम.ए. कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने अपने सिनेमा जगत में कदम रखा। 1981 में बालचंद्र मेनन द्वारा निर्देशित 'प्रेमगीतंगल' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शनावाज ने अपने फिल्मी करियर में 96 फिल्मों में काम किया था। चार दशकों से भी ज्यादा के अपने सफर में इस दिग्गज अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें उन्होंने कभी रोमांटिक हीरो तो कभी क्रूर खलनायकों की भूमिका निभाकर दर्शकों का प्यार जीता।
उन्होंने हर तरह की भूमिकाएं निभाईं। उनके सबसे यादगार किरदारों में 'मौन रागम', 'चित्रम', 'गानम', 'महाराजवु', 'मणिथली' और 'प्रेमगीतंगल' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। साल 2011 की सुपरहिट फिल्म चाइना टाउन में मोहनलाल के साथ अपने किरदार से उन्होंने काफी लंबे समय के बाद सफलता हासिल की।
श्री शनावास, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे प्रेम नजीर के बेटे हैं। प्रेम नजीर 30 दशकों तक मलयाली सिनेमा पर टॉप पायदान पर रहे थे। अपने फिल्मी सफर में उन्होंने 900 से अधिक फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने एक ही हीरोइन के साथ 100 से ज्यादा फिल्में की। प्रेम नजीर ने अपने करियर में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किये।
शनावास ने मलयालम और तमिल सिनेमा दोनों में विविध भूमिकाओं के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके अलावा उन्होंने धारावाहिकों में भी काम किया है। शनावास का निधन कई मलयाली सिने प्रेमियों के लिए एक युग का अंत है, जो उन्हें न केवल एक अच्छे बेटे के रूप में, बल्कि एक प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में भी याद करेंगे और भारतीय सिनेमा में उनका नाम हमेशा याद किया जाएगा।
Updated on:
05 Aug 2025 01:53 pm
Published on:
05 Aug 2025 12:57 pm