अहान पांडे ने मोहित सूरी को लिखा नोट (सोर्स: X)
Ahaan Pandey Emotional Note: मोहित सूरी के निर्देशन बनी फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन करते हुए 21.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म ने मेन लीड रोल निभाने वाले स्टार आहान पांडे और अनीत पड्डा को रातोंरात स्टार बना दिया। दरअसल, फिल्म की सफलता के बाद अब आहान पांडे एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी इमोशलन इंस्टाग्राम स्टोरी है, जिसमें उन्होंने अपने किरदार 'कृष कपूर' से जुड़ी यादों को ताजा किया।
बता दें कि Ahaan Pandey हाल ही में मेघालय के शिलॉन्ग स्थित TEC (The Electric Circle) पहुंचे थे, जहां उनके किरदार कृष का जन्म हुआ था। उन्होंने वहां बिताए पलों को याद करते हुए लिखा, 'शिलॉन्ग (TEC) कृष और मेरे बीच एक गहरा रिश्ता खोजने की कोशिश में यहां आया था। उस समय ये फिल्म सिर्फ एक स्क्रिप्ट थी।
दरअसल, इस शहर ने मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका दिया है।' साथ ही उन्होंने आगे लिखा, '3 हफ्तों तक मै यहां गाना और संस्कृति का हिस्सा बना रहा, कभी 30 लोगों की भीड़ में तो कभी सिर्फ 3 लोगों के साथ, हर परफॉर्मेंस में शामिल हुआ। कृष यहीं जन्मा है, शिलॉन्ग की शांत और शोरगुल वाली गलियों में।' बता दें कि आहान के लिए ये दिल छू लेने वाला अनुभव था। आहान ने आगे लिखा कि, 'मोहित सूरी ने उनके सपनों को आकार देने में बहुत मदद की है और इस यात्रा ने उनको बहुत कुछ सिखाया है, जो उनके जीवन के लिए एक नई शुरुआत थी। इस फिल्म और इस यात्रा का हिस्सा बनना मेरे (अहान) लिए गर्व का विषय है।'
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' ने दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी खूब सराहना मिली है। हालांकि सबसे कम बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 337.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर किया। तो वहीं, दुनियाभर में भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉस मिला है। इतना ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई के बाद अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। 12 सितंबर को फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और ये टॉप 10 में दूसरे पायदान पर ट्रेंड कर रही है। अगर आपने अभी तक 'सैयारा' नहीं देखी या फिर से देखने की सोच रहे हैं तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Published on:
30 Sept 2025 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग