
अमिताभ बच्चन का गाना जुम्मा-चुम्मा दे दे
Chinni Prakash On Amitabh Bachchan Song: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आइकॉनिक गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' आज भी फैंस की जुबान पर रहता है। इस सुपरहिट गाने को कोरियोग्राफ करने वाले मशहूर कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने हाल ही में फिल्म 'हम' जो साल 1991 में रिलीज हुई थी के गाने की शूटिंग से जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में लोगों को बताया है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में अमिताभ बच्चन गाने के हुक स्टेप करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे। वह काफी डरे हुए थे। आईये जानते है पूरी कहानी...
चिन्नी प्रकाश ने फ्राइडे टॉकीज से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गाने की शूटिंग पर बात की। उन्होंने बताया, "यह गाना मुझे अमिताभ बच्चन ने अपनी वैनिटी वैन में सुनाया था। उन दिनों सिर्फ दो वैनिटी वैन हुआ करती थीं, एक अमिताभ बच्चन की और दूसरी मनमोहन देसाई की। उनके पास एक डिस्क और एक स्पीकर था, और उन्होंने मुझे गाना सुनाया। 1989-90 के उस दौर में भी, वह अपने साथ हाई-टेक स्पीकर रखते थे।"
चिन्नी प्रकाश ने आगे कहा, "रात के करीब 12 बजे मेरे असिस्टेंट का फोन आया। मेरे दोनों असिस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को हुक स्टेप दिखाने से इनकार कर दिया और मुझे दिखाने को कहा और बोले हम उन्हें नहीं दिखा सकते। हम दोनों डरे हुए हैं।"
चिन्नी प्रकाश ने आगे 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाने पर कहा, "मेरे और मेरे डांसर्स ने अमिताभ जी के सामने पूरे गाने पर डांस किया। अमित जी ने मुझे देखा और कहा कि उन्हें रिहर्सल के लिए तीन महीने चाहिए और शूटिंग टाल दीजिए। अमित जी ने आगे कहा, "तुम 5 फीट के आदमी हो और यह तुम पर अच्छा लगेगा, लेकिन मैं 6 फीट से ज्यादा का हूं और यह मुझ पर अच्छा नहीं लगेगा।' इसके बाद मैंने उनसे हुक स्टेप करने के लिए रिक्वेस्ट कर डाली और फिर उन्होंने वो कर दिखाया जो एक ब्लॉकबस्टर गाना बना। उनके डांस के लोग दीवाने हो गए।"
चिन्नी प्रकाश ने बताया कि गाना देखने के बाद जया बच्चन के रिएक्शन का हर किसी को लग रहा था, लेकिन जया को गाना काफी पसंद आया। अमिताभ बच्चन के इतिहास में ऐसा गाना कभी शूट नहीं हुआ था। जया जी ने मुझसे कहा, 'यह बहुत शानदार लग रहा है।" बाद में ये गाना क्लासिक कल्ट बन गया है।
Published on:
03 Nov 2025 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
