Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर नाम कमाया है। वो आज बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा है। बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उनकी एक प्रमोशनल रील (Promotional Reel) ने इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो का खिताब अपने नाम कर लिया है, जिसे 1.9 बिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।
ये रील 9 जून को होटल चेन हिल्टन के साथ एक पेड पार्टनरशिप के तहत पोस्ट की गई थी। हिल्टन के ग्लोबल कैम्पेन “It Matters Where You Stay” के ब्रांड एंबेसडर हैं। इस रील ने केवल दो महीनों में यह उपलब्धि हासिल की है। दरअसल हार्दिक पांड्या और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसी कई बड़ी हस्तियों के कंटेंट को भी पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले, सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रीलों में हार्दिक पांड्या की BGMI पार्टनरशिप वीडियो (1.6 बिलियन व्यूज) और एक स्मार्टफोन का प्रमोशनल वीडियो (1.4 बिलियन व्यूज) शामिल थे।
लेकिन अब ये एक रील सामान्य ब्रांड कोलैबोरेशन होने के बाद भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पर सबसे ज्यादा एंगेजमेंट देखने को मिला। इसके साथ ही 80 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ, पादुकोण की ऑनलाइन मौजूदगी भारतीय पब्लिक फिगर्स में सबसे मजबूत में से एक है। बता दें कि दीपिका पादुकोण की इस सोशल मीडिया सफलता के बाद, उन्हें हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स से भी हाल ही में पहचान मिली है, जिसने एलान की है कि उन्हें 2026 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर एक स्टार मिलेगा।
Published on:
06 Aug 2025 06:17 pm