
धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र को खराब तबीयत के चलते हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, लगभग 11 दिन बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी और वह अपने घर पर ही इलाज करवा कर रहे हैं, ऐसे में उनके दोस्त उनके फैंस हर कोई एक्टर की तबीयत जानने के लिए बेताब है, एक्टर को डिस्चार्ज हुए लगभग एक हफ्ता हो गया है, अब उनकी हेल्थ अपडेट सामने आई है, सोशल मीडिया पर लोग उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ मांग रहे हैं।
धर्मेंद्र की हालत को लेकर पूरा देश पूजा-पाठ कर रहा है। उनके दोस्त और फैंस उनके घर पहुंच रहे हैं ताकि एक्टर की तबीयत पर कोई अपडेट मिल जाए। ऐसे में सबके फेवरेट धर्मेंद्र की सेहत को लेकर एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों से एक राहत भरी खबर मिली है। सूत्रों ने बताया है कि 89 साल के दिग्गज अभिनेता अब पहले से काफी बेहतर हैं। वह ठीक हो रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर से कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर जाया गया था, जहां उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था, इसके बाद खबर आई थी कि अचानक एक्टर की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
फिर खबर आई कि उनका निधन हो गया है, लेकिन तुरंत उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने इन सभी खबरों का खंडन किया था और परिवार अगले ही दिन एक्टर को डिस्चार्ज के बाद घर ले गया था। जहां परिवार की देखरेख में उनका इलाज हो रहा है और उनकी सेहत में लगातार सुधार भी हो रहा है। इस खबर के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है।
वहीं, धर्मेंद्र का अगले महीने 8 दिसंबर को जन्मदिन है, जिसे लेकर खबर आई है कि एक्टर का इस साल 90वां जन्मदिन ग्रैंड होने वाला है। जिसमें उनके परिवार और केवल खास दोस्त ही शामिल होंगे।
Published on:
20 Nov 2025 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
