
सनी देओल की टीम ने दी धर्मेंद्र पर बड़ी जानकारी
Dharmendra Discharged From Hospital: इंडस्ट्री के हीमैन धर्मेंद्र हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। बॉबी देओल पिता को घर लेकर चले गए हैं। वहीं, धर्मेंद्र के फैंस उनके मुंबई स्थित घर पर जमा हो रहे हैं और एक्टर के लिए दुआ कर रहे हैं। अब ऐसे में धर्मेंद्र के घर उनके डॉक्टर्स भी पहुंच गए हैं और उनके इलाज के लिए घर पर ही आईसीयू वॉर्ड बनाया गया है। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र की देखभाल के लिए घर पर चार नर्स और एक डॉक्टर हर वक्त मौजदू हैं और इलाज के लिए घर पर ही सारी सुविधाएं की गई हैं।
बॉलीवुड में मंगलवार सुबह धर्मेंद्र के निधन से हंगामा मच गया था, लेकिन फिर उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने बताया था कि एक्टर स्वस्थ हैं और रिकवर कर रहे हैं। ऐसे में झूठी खबरें ना फैलाएं। इस खबर के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली थी, वहीं बुधवार सुबह एक गुड न्यूज ने हर किसी को खुश कर दिया। सुबह 7 बजे धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई और उनके छोटे बेटे बॉबी देओल पिता को घर लेकर चले गए। ऐसे में अब सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र को लेकर बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने उनके इलाज से लेकर सेहत के बारे में सब जानकारी दी है।
सनी देओल की टीम ने एक बयान जारी किया है और धर्मेंद्र को लेकर कहा, "धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब उनका इलाज घर में पर ही होगा। हम मीडिया और पब्लिक से ये अपील करते हैं कि किसी तरह के अब कयास ना लगाएं और इस समय परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखें। हम उनकी सेहत, रिकवरी और लंबी उम्र के लिए आपके प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं की कद्र करते हैं।" इस खबर के बाद धर्मेंद्र के फैंस खुश हो गए हैं और अपने फेवरेट एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं।
बता दें. ब्रीच कैंडी अस्पताल के एक डॉक्टर ने भी पीटीआई को बताया, "धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है।" अब धर्मेंद्र का पूरा इलाज घर पर अपनों के बीच ही होगा।
इससे पहले, मंगलवार को जब धर्मेंद्र के निधन की अफवाह उड़ी थी तो उनकी बेटी ईशा देओल ने झूठी खबरों की निंदा की थी और कहा था कि मेरे पिता की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखे। पापा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।"
Updated on:
12 Nov 2025 03:52 pm
Published on:
12 Nov 2025 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
धर्मेंद्र
