मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। मलाइका के पिता अनिल मेहता का बीते दिन निधन हो गया है। एक्ट्रेस के पिता ने मुंबई में अपनी बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था। ऐसे वक्त में मलाइका बेहद दुखी हैं और इस समय पर उनके साथ उनकी दोस्त और एक्टर करीना कपूर भी शामिल हैं। अपनी पुरानी दोस्त के पिता के निधन की वजह से करीना कपूर ने भी अपने सारे काम टाल दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा के पिता के निधन के चलते करीना ने अपने सारे काम टालकर मलाइका और अमृता के इस दुखी की घड़ी में साथ रहने का फैसला किया है। करीना ने अपने कई प्रोग्राम रद्द भी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि करीना गुरुवार (12 सितंबर) को मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' से जुड़े एक प्रोग्राम में शामिल होने वाली थीं, लेकिन अब उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर का वीडियो वायरल, तारा सुतारिया की कमर पकड़कर दिए पोज
पिछले लंबे समय से करीना कपूर अपनी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कल (13 सितंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि, मलाइका और अमृता के बुरे वक्त में करीना ने अपनी फिल्म के प्रोग्राम में शामिल होने की बजाय दोस्तों के साथ खड़े रहने का फैसला किया है।
करीना और करिश्मा कपूर की मलाइका और अमृता अरोड़ा के साथ लंबे समय से दोस्ती है। वे हमेशा अच्छे-बुरे समय में एक-दूसरे का साथ देती हैं। जब मलाइका के पिता के निधन की खबर आई थी तो करीना अपनी बहन करिश्मा के साथ अपने दोस्तों से तुरंत मिलने पहुंचीं।
Updated on:
13 Sept 2024 12:27 pm
Published on:
12 Sept 2024 03:35 pm