Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिमा चौधरी से बेहद ज़्यादा ख़ूबसूरत है उनकी बेटी, बन रही है आज की इंटरनेट सेंसेशन

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने यूं तो फिल्मी दुनिया से कुछ दूरी बना ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी देखने को मिल जाती हैं। महिमा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज को शेयर करती रहती हैं। हालांकि हाल ही में महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना के साथ स्पॉट हुईं, जिसके बाद उनकी बेटी के खूब चर्चे हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
महिमा चौधरी से बेहद ज़्यादा ख़ूबसूरत है उनकी बेटी, बन रही है आज की इंटरनेट सेंसेशन

महिमा चौधरी से बेहद ज़्यादा ख़ूबसूरत है उनकी बेटी, बन रही है आज की इंटरनेट सेंसेशन

बॉलीवुड सितारें अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी अधिक खबरों में बने रहते हैं। हमारे बीच कुछ ऐसे सितारे भी मौजूद हैं जो आज काफी लंबे वक्त से फ़िल्म जगत से दूर होने के बावजूद भी सुर्खियों में नजर आ जाते है। ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बीते वक्त की एक ऐसी अभिनेत्री से मिलाने जा रहे हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर छायी रहती है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस महिमा चौधरी हैं जो के इन दिनों अपनी बेटी एरियाना की तस्वीरों को लेकर काफी सुर्खियों में नजर आ रही हैं।

महिमा चौधरी की बेटी जो ख़ूबसूरती के मामले में अपनी मां से कोई कम नहीं है। महिमा चौधरी खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी बेटी अरियाना की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें कि, महिमा की साल 2006 में बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी हुई थी। हालांकि बॉबी मुखर्जी से साल 2013 में ही अलग हो चुकी हैं और अपनी बेटी की देखभाल और परवरिश अकेली कर रही हैं।

एरियाना का जन्म 2007 में हुआ था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में महिमा ने अपने 2 मिसकैरेज और अपनी शादी से जुड़ी परेशानियों के बारे में बताया था। महिमा चौधरी की बहन आकांक्षा का एक बेटा है जिसका नाम रायन है। दोनों बहनें मिलकर अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं। रायन और अरियाना के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं. बचपन से ही साथ रह रहे अरियाना और रायन बहन-भाई के साथ अच्छे दोस्त भी हैं।

यह भी पढ़ें: स्कूल के दिनों में कपिल शर्मा को 'निकम्मा' कह कर बुलाते थे टीचर, पहली फिल्म फ्लॉप हुई तो ऐसी हो गई थी हालत

वही अगर बात करें महिमा चौधरी के फिल्मी करियर की तो इन्होंने फिल्म 'परदेस' के ज़रिए साल 1997 में अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद 'लज्जा', 'दीवाने', 'धड़कन' और 'दिल तुम्हारा है' जैसी कई शानदार फिल्मों में एक्ट्रेस नजर आ चुकी और महिमा चौधरी का नाम बॉलीवुड की सबसे सफल और पोपुलर एक्ट्रेस के लिस्ट में शुमार हो चूका है। वो आखिरी बार 2016 में बंगाली क्राइम थ्रिलर 'डार्क चॉकलेट' में नजर आई थीं, इस फिल्म क बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला था।

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने इमरान खान से किया था एक वादा, आज भी वादे के पूरा होने का पाकिस्तानी कर रहे इंतजार