Rockstar: इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने शानदार एक्टिंग की थी और नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इम्तियाज अली नरगिस से पहले करीना कपूर को 'रॉकस्टार' में लेना चाहते थे? बता दें कि इम्तियाज अली 'जब वी मेट' में करीना की एक्टिंग से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने 'रॉकस्टार' में उन्हें कास्ट करने का मन बना लिया था। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार रणबीर कपूर ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि करीना बहुत मेहनती और लगनशील हैं और उन्हें इम्तियाज जैसे कई टैलेंटेड निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन वे उनके साथ 'रॉकस्टार' में काम नहीं कर पाई। रणबीर ने ये भी कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे और करीना भाई-बहन होने के कारण इस फिल्म में साथ काम नहीं कर पाए।
इसके साथ ही रणबीर ने कहा कि वे भविष्य में करीना के साथ जरूर काम करना चाहेंगे। फैंस को अभी भी उस फिल्म का इंतजार है। 'रॉकस्टार' में रणबीर कपूर को भले ही करीना के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्हें अपने दादा शम्मी कपूर के साथ काम करने का मौका जरूर मिला था। शम्मी कपूर ने फिल्म में उस्ताद जमील खान का किरदार निभाया था।
बता दें कि 'रॉकस्टार' एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी के अलावा अदिती राव हैदरी, पीयूष मिश्रा, कुमुद मिश्रा और शम्मी कपूर जैसे कई कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया था और 2011 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
Published on:
25 Aug 2025 12:47 pm