11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Saiyaara की अनीत पड्डा का Linkedin अकाउंट हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हल्ला

Saiyaara Aneet Padda Linkedin Account: सैयारा फिल्म इन दिनों जितना बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उतनी ही उसकी स्टारकास्ट भी चर्चा में है। अब इसी बीच अनीत पड्डा का लिंकडन अकाउंट वायरल हो रहा है। जिसे पढ़कर लोग हैरान हो रहे हैं।

Saiyaara Aneet Padda Linkedin Account viral
Aneet Padda (Image: Patrika)

Saiyaara Aneet Padda Linkedin Account: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की रिलीज के बाद भी अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म सैयारा धमाल मचा रही है। इसी बीच हर कोई इस फिल्म के स्टार्स के बारे में हर अपडेट जानने के लिए बेताब है। इसी बीच एक्ट्रेस अनीत पड्डा अपनी फिल्म में शानदार एक्टिंग को लेकर नहीं बल्कि अपने पुराने LinkedIn प्रोफाइल के कारण सुर्खियों में है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सैयारा फेम अनीत पड्डा का लिंक्डइन अकाउंट वायरल (Saiyaara Aneet Padda Linkedin Account)

‘सैयारा’ फिल्म रिलीज के बाद से थिएटर में धूम मचा रही है, फैंस अनीत पड्डा के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हैं। इसी बीच किसी यूजर ने अनीत का पुराना लिंक्डइन प्रोफाइल खंगाल डाला और उसे Reddit पर ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ कैप्शन के साथ शेयर कर दिया। फिर क्या था। पोस्ट देखते-देखते वायरल हो गया और लोग अनीत के बैकग्राउंड को लेकर खूब बातें करने लगे।

रेडिट पर यूजर्स कर रहे कमेंट (Aneet Padda Linkedin Account)

इंटरनेट पर वायरल हो रही एक्ट्रेस की यह प्रोफाइल उनके दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान बनाई गई थी। प्रोफाइल के मुताबिक अनीत पड्डा पॉलिटिकल साइंस की स्टूडेंट रही हैं और विस्तारा एयरलाइंस में इंटर्नशिप भी की थी। साथ ही, वो खुद को एक सिंगर-सॉन्ग राइटर और एक्टर बताती हैं। लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा लोगों को छू गया, वो है उनका “About Me” सेक्शन. इसमें उन्होंने बड़ी ही सादगी से लिखा है कि उन्हें समाज, राजनीति और एक्टिंग में कितनी दिलचस्पी है, और कैसे यह सब उनके सोचने के तरीके को बदल रहा है। हालांकि, बीते काफी वक्त से यह प्रोफाइल अपडेट नहीं है।

अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा कर रही ताबड़तोड़ कमाई

अनीत पड्डा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वो किसी बॉलीवुड डेब्यू एक्ट्रेस जैसी नहीं लगतीं। उनकी सादगी बहुत रियल है। दूसरे ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है जैसे क्लास में बगल में बैठने वाली लड़की अचानक स्क्रीन पर छा गई हो। तीसरे ने लिखा, “बेबद खूबसूरत।” बता दें, 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘सैयार’ ने अब तक करीब 290 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इसी रफ्तार से फिल्म जल्द ही 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।