5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Special Tribute for Dharmendra : IFFI 2025 में इस दिन दिवंगत एक्टर धर्मेंद को दी जाएगी स्पेशल श्रद्धांजलि, शोले की स्क्रीनिंग रद्द

Special Tribute for Actor Dharmendra at IFFI 2025 : दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को स्पेशल श्रद्धांजलि देने की तैयारी इफ्फी टीम की ओर से की जा रही है। एनएफडीसी (नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश मगदुम ने इसको लेकर मीडिया को जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ravi Gupta

Nov 26, 2025

Special Tribute for Actor Dharmendra, Actor Dharmendra Latest News, IFFI 2025,

वेव्स फिल्म बाजार में धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने की फाइल फोटो | Photo - IFFI 2025

Special Tribute for Dharmendra at IFFI 2025 : दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव-इफ्फी 2025 में खास तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस फिल्म महोत्सव में फिल्म 'शोले' की स्क्रीनिंग होने वाली थी, लेकिन अब आयोजकों ने इसे रद्द कर दिया है। साथ ही इफ्फी के समापन वाले दिन खास तरीके से श्रद्धांजलि देने की घोषणा की गई है।

बुधवार को इफ्फी टीम की ओर से जानकारी दी गई है कि दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के ना रहने का गम है। इसलिए, फिल्म महोत्सव की क्लोजिंग सेरेमनी को एक्टर को खास तरीके से याद किया जाएगा, इसको लेकर तैयारी चल रही है।

इफ्फी 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी पर खास श्रद्धांजलि

एनएफडीसी (नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश मगदुम ने पीटीआई को बताया है कि हमें सोमवार को धरम जी के निधन की दुखद खबर मिली। इसलिए आयोजकों ने ये निर्णय लिया है कि हम फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को स्पेशल श्रद्धांजलि देंगे। बता दें, वेव्स फिल्म बाजार में भी धरम जी के सम्मान में और आत्मा की शांति के लिए 01 मिनट का मौन भी रखा गया था। अब 28 नवंबर को क्लोजिंग सेरेमनी पर इफ्फी की ओर से स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जाएगा।

फिल्म 'शोले' की स्क्रीनिंग रद्द क्यों?

भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव-इफ्फी 2025 में शोले मूवी के 50 साल पूरा होने को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसलिए, फिल्म को इफ्फी में 4k वर्जन में स्क्रीनिंग 26 नवंबर को करना था। पर, आयोजकों ने बताया है कि कुछ तकनीकी कारणों के कारण स्क्रीनिंग कैंसिल करनी पड़ी है।

बता दें, निधन के कुछ दिन पहले ही एक्टर धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। उस समय सांस संबंधी स्वास्थ्य कारण बताए गए थे। इसके बाद वो डिस्चार्ज होकर घर गए। 24 नवंबर को एक्टर के निधन की खबर सामने आई। इस दिन पूरा देश सदमे में था। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से लेकर तमाम राजनीतिक हस्तियों व फिल्मी सितारों ने शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी थी।